कासगंज: हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, शव को खेत में फेंका

शव के बराबर मिला तमंचा, कनपटी पर लगी है गोली

कासगंज: हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, शव को खेत में फेंका

सोरों, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव मनिकापुर के समीप हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी। शव को खेत में फेंक दिया गया। हिस्ट्रीशीटर की कनपटी पर गोली लगी हुई थी। शव के बराबर तमंचा पड़ा मिला है। पुलिस मामले में हत्या और आत्म हत्या दोनों पहलुओ पर जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया है।

सोरों क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी 42 वर्षीय प्रमोद हिस्ट्रीशीटर था। वह लंबे समय से अपराध की दुनिया में था। अब उसकी मौत हो गई है। सोमवार की सुबह गांव मानिकापुर के ग्रामीण खेतों पर काम करने जा रहे थे। गांव के कच्चे रास्ते पर युवक का शव पड़ा हुआ था। कुछ लोगों ने उसकी पहचान प्रमोद के रूप में की। सूचना हसनपुर गांव में दी। वहां से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर एएसपी राजेश भारती, सीओ सिटी आंचल सिंह चौहान सोरों कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रमोद कुमार के सिर में बाएं तरफ कान के ऊपर गोली का निशान था। तमंचा भी वहीं पड़ा हुआ मिला, प्रमोद कुमार के दाएं हाथ के पास ही उसका मोबाइल पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर मामले में जांच शुरू कर दी। परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस आत्महत्या के पहलू पर भी जांच कर रही है।  सदर सीओ आंचल सिंह चौहान ने बताया कि एक युवक की संदिग्ध मौत हुई है। हत्या और आत्म हत्या के पहलू पर जांच की जा रही है। अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया है। 

परिजनों का ये कहना
परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। बताया कि तमंचा पास में मिलने से आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा, है क्योंकि उसके दाएं हाथ में विकार था। इसलिए वह बाएं हाथ से ही काम करता था और बाईं तरफ ही गोली का निशान है। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि गोली बिल्कुल सटाकर चलाई गई है। हालांकि पुलिस भी विभिन्न एंगल पर जांच कर रही है।

बुलाई गई फोरेंसिक टीम
पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई और नमूने संकलित कराए हैं। पुलिस फॉरेंसिक जांच नमूनों की रिपोर्ट में अपनी जांच में शामिल करेगी। जिससे घटना के सही खुलासे में मदद मिल सके।

ये भी पढ़ें - कासगंज: ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में चार लोग घायल

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं