रामपुर : लूट की फर्जी रिपोर्ट लिखाने में 3 लोग गिरफ्तार, विरोधियों को फंसाने के लिए गढ़ी थी लूट की झूठी कहानी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

जांच में झूठी निकली घटना, एसपी ने पत्रकार वार्ता में किया खुलासा

 पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र।

रामपुर, अमृत विचार। लूट की फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराने का पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने खुलासा कर दिया है। बताया कि पीड़ित का आरोपियों से विवाद चल रहा था। उसने और अपने दो साथियों के साथ मिलकर आरोपियों को फंसाने के लिए लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी। पुलिस ने वादी सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

गंज थाना क्षेत्र के गांव अजयपुर निवासी राकेश ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि 29 नवंबर की रात वह शहर से अपने घर जा रहा था। रास्ते में दिनेश, विजय और तारिक मियां ने उसे रोक और मारपीट करते हुए उसके कंधे में गोली मार दी थी। इस दौरान एक लाख रुपये भी लूट लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया कि वादी राकेश ने अपने साथी गांव के ही प्रताप और ओमप्रकाश के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। उसकी मंशा विपक्षी दिनेश आदि को फंसाने की थी। मगर जांच के दौरान घटना में दिनेश, विजय व तारिक मियां की नामजदगी झूठी पाई गई। पुलिस ने इस मामले के वादी राकेश और उसके दोनों साथियों प्रताप तथा ओमप्रकाश को घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस व साइकिल के साथ हामिद लॉन तिराहे से भट्टे के पास से गिरफ्तार कर लिया। तीनों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढे़ं : रामपुर : महिला की गला दबाकर हत्या करने में पति सहित दो पर रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार