Kanpur: जरीब चौकी से हटेंगे चौड़े आईलैंड व खंभे, क्रासिंग बंद होने पर दूसरी लेन में घुसने वाले वाहनों का होगा चालान, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जरीब चौकी पर क्रासिंग रोज जाम की समस्या को लेकर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने डीसीपी यातायात रवींद्र कुमार, डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी के साथ सोमवार को निरीक्षण किया। अफसरों ने मंथन किया कि चौराहे पर बेतरतीब ढंग से बनाए गए चौड़े आईलैंड से लेकर बिजली के खंभे तक यातायात में बाधक बन रहे हैं, जो हटाए जाएंगे। संभव हुआ तो चौराहे पर बने मंदिर को भी दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। क्रासिंग बंद होने पर दूसरी लेन में घुसने वाले वाहनों का चालान कर जुर्माना वसूला जाएगा। इसके लिए नगर निगम, केस्को आदि विभागों से समन्वय किया जाएगा।

कानपुर (33)

जरीब चौकी पर रोजाना जाम की गंभीर समस्या में वाहन सवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसका समाधान तलाशने पुलिस कमिश्नर सोमवार दोपहर खुद पहुंचे। पूरे चौराहे का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने पाया कि बीच चौराहे पर गलत ढंग से आइलैंड बनाए गए हैं। काफी बड़ी जगह तो आईलैंड ने ही घेर रखी है। इनसे चौराहा संकरा हो रहा है और जाम लगता है। चौराहे पर पांच दिशाओं से आने वाले यातायात को सुगमता से निकलने में आईलैंड से लेकर बिजली के खंभे तक बाधा बने हैं। 

जरीब चौकी चौराहे पर सड़क की चौड़ाई से ज्यादा जगह तो महाराणा प्रताप की मूर्ति वाले स्थान ने घेर ली है। मूर्ति के आसपास काफी बड़ी जगह घेरकर बाउंड्री बनाई गई है। चौराहे पर लगे दशकों पुराने बिजली के खंभे भी यातायात में बाधा बन रहे हैं। उन्होंने डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी को निर्देश दिए कि इन बाधाओं को हटवाने के प्रयास करें। आईलैंड की जरूरत हो तो रि-डिजाइन कराया जाए। संभव हो तो राणा प्रताप की मूर्ति को किनारे की ओर शिफ्ट कर दिया जाए। 

आटोमैटिक चालान करने वाले कैमरे लगाएं 

पुलिस कमिश्नर ने देखा कि ट्रेन गुजरने के दौरान जब क्रासिंग बंद होती है तो पहले निकलने की जल्दबाजी में वाहन चालक उल्टी लेन में घुस जाते हैं। ऐसे में क्रासिंग खुलने पर वाहन आमने-सामने आ जाते हैं। इससे जाम लगता है। इसे रोकने के लिए कमिश्नर ने डीसीपी ट्रैफिक को निर्देश दिए कि सामने रेलवे वाले पोल पर आटोमैटिक चालान करने वाले कैमरे लगाएं। फजलगंज इंस्पेक्टर सुनील सिंह को निर्देश दिए दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाएं जो गलत दिशा में आने वाले वाहन चालकों को रोकें। साथ ही क्रासिंग पर नेट भी लगाएं ताकि एक ओर के वाहन दूसरी लेन में न जाएं। 

जनहित में शिफ्ट किया जा सकता मंदिर 

पुलिस अफसरों ने बताया कि जरीब चौकी चौराहे पर सड़क पर एक विशाल मंदिर बना है। इससे सड़क का काफी हिस्सा घिर गया है। ऐसे में वाहनों को अचानक रुकना पड़ता है। इससे जाम सी स्थिति बन जाती है। यदि जनहित में इस मंदिर को शिफ्ट कर दिया जाए तो सड़क चौड़ी हो जाएगी। इसको लेकर धर्मगुरुओं से बातचीत चल रही है।

यह भी पढ़ें- Love Sex और Dhokha: कानपुर में पत्नी को धोखा देकर की दूसरी शादी...बनाए शारीरिक संबंध, अश्लील Video बनाकर पैसे भी मांगे

 

संबंधित समाचार