सुलतानपुर: चेक बाउंस मामले में 2 साल की सजा, 40 लाख का जुर्माना

सुलतानपुर: चेक बाउंस मामले में 2 साल की सजा, 40 लाख का जुर्माना

सुलतानपुर, अमृत विचार। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौमेला श्रीवास्तव की अदालत ने चेक बाउंस के मामले में अभियुक्त चन्द्रपाल यादव को दोषी ठहराते हुए दो साल के साधारण कारावास और 40 लाख रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई। यह सजा आरोपी को एनआई एक्ट के तहत सुनाई गई। अदालत ने कहा अर्थदंड अदा न करने की स्थिति में अभियुक्त को अतिरिक्त छह महीने का साधारण कारावास भुगतना होगा। अदालत ने अभियुक्त को निर्देश दिया है कि वह अर्थदंड की धनराशि 30 दिन के भीतर जमा करे।

अदालत ने यह भी आदेश दिया कि जमा की गई धनराशि में से 39.50 लाख रुपये परिवादी को प्रतिकर के रूप में प्रदान किए जाएं। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के सिरवारा रोड निवासी परिवादी राकेश सिंह ने 17 जुलाई 2015 को शाहजहांपुर के थाना वान्द्रा के कुण्डरा निवासी चन्द्रपाल यादव से व्यापार करने के लिए 25 लाख रुपए का चेक लिया था जो बैंक में अनादरित हो गया था।

फर्जी रजिस्ट्री और धोखाधड़ी मामले में आरोपी की जमानत खारिज 
विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट, राकेश पांडेय ने कूरेभार थाना क्षेत्र से जुड़े एक जमीन विवाद में  बेला सैदखानपुर निवासी सुनील वर्मा की जमानत याचिका खारिज कर दी। आरोपी पर साजिश के तहत कूरेभार थाने के किशुनी का पुरवा सैदखानपुर निवासी वादी से उसकी जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा कराने और चेक के माध्यम से भुगतान का झूठा दावा करने का आरोप है। 

अभियोजन पक्ष से एडीजीसी सुशील उपाध्याय के मुताबिक वादी को नशीला पदार्थ मिलाकर चाय पिलाई गई और उसे रजिस्ट्री ऑफिस ले जाकर जबरन अंगूठे के निशान लगवाए गए। इसके बाद वादी का बैंक खाता खुलवाकर चेक अपने पास रख लिया गया। जांच में यह भी सामने आया कि विक्रय-विलेख में उल्लेखित चेक का भुगतान वादी के खाते में कभी नहीं हुआ। अदालत ने कहा कि विक्रय-विलेख में दी गई जानकारी संदिग्ध और भ्रामक है। मामले की गंभीरता आरोपी की भूमिका और प्रथम दृष्टया उपलब्ध साक्ष्यों को देखते हुए अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर दी।

ये भी पढ़ें- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: अज्ञात वाहन से टकराई कार, एक ही परिवार के पांच लोग हुए घायल

ताजा समाचार

Maha Kumbh 2025: सिलेंडर में धमाके से मेला क्षेत्र में लगी आग से कई टेंट जले, जानिए क्या बोले अधिकारी, देखें घटना की तस्वीरें...
Etawah में युवक ने बाइक पर किया स्टंट: पीछे युवती को बैठाया, गाड़ी का हैंडिल छोड़कर दिखाई बॉडी, देखें- VIDEO
शाहजहांपुर: आवारा पशुओं का आतंक...सांड ने पटक-पटककर महिला को मार डाला
अयोध्या : लेखपाल की कार का शीशा तोड़ दस्तावेज व नकदी चोरी
हिमाचल के राज्यपाल ने की सीएम योगी की तारीफ, कहा- भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है महाकुंभ
मुरादाबाद : हाईवे पर काम कर रहे मजदूर को कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत...परिवार में मचा कोहराम