पंजाब: शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला, गोल्डन टेंपल के पास फायरिंग...पुलिस ने हमलावर को पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

चंड़ीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (SAD) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार को एक व्यक्ति ने उस समय गोली चलाने का प्रयास किया जब वह स्वर्ण मंदिर के बाहर ‘सेवादार’ के रूप में सेवाएं दे रहे थे। घटना के वक्त बादल ‘व्हीलचेयर’ पर बैठे थे और गोली दीवार से जाकर लगी। हमले में बादल बाल-बाल बच गए। आरोपी नारायण सिंह को स्वर्ण मंदिर के बाहर खड़े कुछ लोगों ने पकड़ लिया। 

जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम नारायण सिंह है। पुलिस ने पिस्टौल बरामद कर ली है और आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी दल खालसा से जुड़ा हुआ है। फिलहाल सुखबीर सिंह बादल सुरक्षित बताए जा रहे हैं। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के बाहर शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर एक व्यक्ति ने गोली चलाने की कोशिश की, पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें- Sambhal Violence: राहुल गांधी का संभल दौरा, प्रशासन ने की रोकने की पूरी तैयारी...दिल्ली-गाजीपुर सीमा पर सख्त सुरक्षा

संबंधित समाचार