अमरोहा : पिकअप की टक्कर से खंदक में पलटा टेंपो, छात्रा की मौत...दो घायल
उझारी में पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा, आरोपी पिकअप चालक फरार
आरती का फाइल फोटो
हसनपुर (अमरोहा), अमृत विचार। सैदनगली क्षेत्र में हसनपुर-संभल मार्ग पर उझारी में पेट्रोल पंप के पास गुरुवार सुबह पिकअप की टक्कर से टेंपो खंदक में पलट गया। इससे उझारी निवासी बीए की छात्रा आरती (18) की मौत हो गई। जबकि मदरसे का छात्र और महिला घायल हो गई। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बताया गया कि उझारी के मोहल्ला गढ़ी में चंद्रपाल सिंह का परिवार रहता है। उनकी पुत्री आरती झम्मलाल पीजी डिग्री कॉलेज में बीए की छात्रा थी। गुरुवार सुबह वह टेंपो में बैठकर कॉलेज में पढ़ने जा रही थी। टेंपो में गजरौला निवासी उझारी के मदरसे का छात्र उबैदुल्लाह और उझारी के बस स्टैंड निवासी महिला मेहताब समेत अन्य लोग सवार थे। छात्र मदरसे से छुट्टी लेकर अपने घर जा रहा था। जब टेंपो हसनपुर-संभल मार्ग पर उझारी में पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो संभल की ओर से आ रही पिकअप ने टेंपो में आमने से टक्कर मार दी।
इससे टेंपो अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गया। इस बीच चालक पिकअप को लेकर फरार हो गया। टेंपों में सवार सभी लोग नीचे दब गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जब तक लोगों ने टेंपो को सीधा किया। तब तक छात्रा आरती की मौत हो गई। मदरसे का छात्र उबैदुल्लाह और महिला मेहताब घायल हो गई। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजवाया। इसके बाद छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सूचना के बाद छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंचे।
उधर, चिकित्सकों ने दोनों घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दो घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : अमरोहा : एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते लेखपाल को पकड़ा, नोकझोंक