अमरोहा : एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते लेखपाल को पकड़ा, नोकझोंक

अमरोहा : एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते लेखपाल को पकड़ा, नोकझोंक

अमरोहा, अमृत विचार। हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव धीमरखेड़ी निवासी किसान नवाबजान की पुत्री की भूमि की पैमाइश और चकरोड से कब्जा हटवाने की एवज में गुरुवार को 15 हजार रुपये लेने के लिए लेखपाल नाजिम गांव अगरोला स्थित जनसेवा केंद्र में पहुंचा। यहां उसने किसान से रुपये लिए। तभी मुरादाबाद की एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते लेखपाल को पकड़ लिया। टीम उसे गाड़ी में बैठाकर कोतवाली लेकर पहुंची तो अन्य लेखपाल जुट गए। उन्होंने कोतवाल के सामने टीम से नोकझोंक की। लेखपाल को छुड़ाने की कोशिश की। लेकिन, बाद में लेखपाल को साथ ले गई।

ये भी पढे़ं : अमरोहा : जेलर व डिप्टी जेलर को निलंबित करना भाजपा सरकार की तानाशाही -समरपाल