Kanpur: महिला को कांस्टेबल ने बाल पकड़कर जमीन पर गिराया, जड़े थप्पड़ पर थप्पड़, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर में पनकी मंदिर में दर्शन के लिए लाइन में लगी बुजुर्ग महिला को चक्कर आने पर वह लाइन हटकर जमीन पर बैठ गई। जिस पर भड़की महिला कांस्टेबल ने बुजुर्ग महिला को लात मार दी। लाइन में खड़ी दूसरी महिला के विरोध करने पर महिला सिपाही ने उसके बाल पड़कर जमीन पर गिरा दिया और उसे भी कई थप्पड़ जड़ दिए। थाने पर कार्रवाई न होने पर महिला ने न्यायालय की शरण लेकर महिला सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कल्याणपुर के कश्यप नगर निवासी सुमन लता के मुताबिक वह पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए लाइन में खड़ी थी। उसी लाइन में आगे खड़ी बुजुर्ग महिला रामकिशोरी यादव भी खड़ी थी। जो अचानक चक्कर आने पर नीचे बैठ गई। आरोप है कि इसी दौरान वहा मौजूद महिला सिपाही रेनू प्रजापति बुजुर्ग महिला को लात मार कर उठने का इशारा करने लगी। जिसका विरोध करने पर महिला सिपाही ने सुमन लता के बाल पकड़कर उसे जमीन पर गिरा बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद एक दारोगा ने भी उनके साथ बदसलूकी की।
जिसकी शिकायत सुमन लता ने थाने पहुंचकर पुलिस से की। लेकिन पुलिस ने उन्हें धमकाकर भगा दिया। इतना ही नहीं महिला सिपाही ने की तहरीर पर पुलिस ने सुमनलता के खिलाफ ही रिपोर्ट दर्ज कर ली। मामले की जानकारी होने पर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक करवाई की जा रही है।
