बाराबंकी: Time City Group के चेयरमैन और उनकी टीम के खिलाफ दो और केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। टाइम सिटी ग्रुप द्वारा ठगी का शिकार हुए दो लोगों ने कंपनी के चेयरमैन और टीम के दर्जनों पदाधिकारियों के खिलाफ देवा कोतवाली में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले भी टाइम सिटी ग्रुप के खिलाफ कई केस दर्ज किए जा चुके हैं।

टाइम सिटी ग्रुप के खिलाफ जनपद संतकबीरनगर के भुजैनी थाना अंतर्गत डंडवा निवासी प्रशांत कुमार अग्रहरि ने 1,20,000 रुपए और आवास विकास कॉलोनी जनपद बस्ती निवासी प्रखर भाटिया ने 4,00000 रुपए की ठगी का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया था। इन दोनों लोगों का आरोप है कि टाइम सिटी ग्रुप और उसके अंतर्गत आने वाली अन्य कंपनियों के चेयरमैन लखनऊ के विभव खण्ड गोमतीनगर निवासी पंकज कुमार पाठक ने एफडी और आरडी स्कीमों में रुपए जमा करवा लिए और जमा रुपया मैच्योरिटी का समय आने पर ब्याज सहित समय से भुगतान करने की बात कही। 

यह भी कहा कि जमा किए गए धन से दोगुनी कीमत की जमीन का बैनामा प्रार्थी के पक्ष में किया जाएगा। जिनको लेकर कई बार लखनऊ स्थित हेड ऑफिस में प्रार्थी से उनकी मुलाकात भी हुई। कई बार मीटिंग करके कंपनियों के बहुत सारे दस्तावेज दिखाकर आरबीआई से प्राप्त लाइसेंस व अपनी जमीन प्लाटों के नक्शे, खसरा, खतौनी और लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अप्रूव्ड प्लाटिंग के दस्तावेज भी दिखाए। लेकिन बाद में पता चला कि टाइम सिटी ग्रुप अपने निवेशकों का करोड़ों रुपए हड़पकर फरार हो गई है। तब इन लोगों ने देवा थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। 

देवा कोतवाल अनिल कुमार पांडे ने बताया कि दोनों लोगों की तहरीर पर टाइम सिटी ग्रुप के चेयरमैन पंकज कुमार पाठक और उनके सहयोगी संतोष कुमार सिंह, सुशील कुमार मिश्रा, अवनीश कुमार त्रिपाठी, हरिशंकर, राम कलेश पांडे, अजीत सिंह यादव, राहुल पांडे, सचिन शर्मा, सुशील यादव, बेबी पाठक, सूर्यभान सिंह, रीना शुक्ला और अशोक सिंह समेत अन्य के खिलाफ दो केस दर्ज किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Barabanki, News : वाहन चेकिंग के दौरान DCM चालक ने वन दरोगा को कुचलने का किया प्रयास

संबंधित समाचार