मुरादाबाद: कैंडल मार्च निकाल कर कांग्रेसियों ने सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की

रामधुन के साथ कांग्रेसियों ने कंपनी बाग तक निकाला कैंडल मार्च, गांधी प्रतिमा के सामने रामधुन गाई

मुरादाबाद: कैंडल मार्च निकाल कर कांग्रेसियों ने सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की

मुरादाबाद, अमृत विचार। संभल बवाल में मृत युवकों के परिजनों से मिलने जा रहे लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को रोकने से नाराज कांग्रेसियों ने गुरुवार को जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद और महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला। रघुपति राघव राजाराम..रामधुन के साथ कंपनी बाग तक कैंडल मार्च निकालकर कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष ईश्वर से सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस घटना के प्रति शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताने का निर्देश सभी जिला व शहर इकाइयों को दिया था। इसके क्रम में गुरुवार को जिला व महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने कैंडिल मार्च निकालकर गांधी प्रतिमा के सामने रामधुन गाई। जिलाध्यक्ष असलम ख़ुर्शीद ने कहा कि सत्ता मद में चूर भाजपा सरकार लोकतंत्र की मर्यादा को तार तार करने पर तुली है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पद की प्रतिष्ठा को भी अपमानित किया गया। जबकि 24 नवम्बर को संभल बवाल में मृत युवकों के परिजनों से मिलने के लिए राहुल गांधी कल दिल्ली से चले थे। लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर ही पुलिस ने उनके काफिले को बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया था। राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी समेत कई अन्य केंद्रीय नेताओं का भी काफिला था। लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी पुलिस प्रशासन की जिद के आगे राहुल गांधी रास्ते से ही वापस लौट गए थे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर लोकतंत्र को खत्म करने पर तुली है। कांग्रेस इसका हर स्तर पर विरोध करेगी। कैंडल मार्च में शकील चौधरी, भयंकर सिंह, अफजल साबरी, मंगलसेन, शहजाद खान, पार्षद मोहम्मद जुनेद, सरफराज सिद्दीकी, बाबर अली, मुख्तार हुसैन, इरशाद हुसैन, अतीक अहमद, शिशुपाल जाटव, अरविंद चौहान, जितेंद्र सागर, आनन्द मोहन गुप्ता, जईम चौधरी, पार्षद नदीम उददीन कातिब, कबीर अहमद, अनुराग शर्मा, शिवराज सिंह गुर्जर, अनिल गुर्जर, अफसर खान सहित अन्य कांग्रेसी शामिल रहे।

ताजा समाचार

बिहार: राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे पटना,  संविधान सुरक्षा सम्मेलन को करेंगे संबोधित
मुरादाबाद : स्वामित्व योजना में घर बैठे पैतृक संपत्ति-खेती आदि का मिलेगा डिजिटल रिकॉर्ड, नहीं होगा विवाद
कानपुर में सेवायोजन विभाग युवाओं को दे रहा ऑफर...आवेदन शुरू, जर्मनी, इजराइल और जापान में मौका, इतने रुपये मिलेगा वेतन
Ranji Trophy : पंजाब के खिलाफ रणजी मैच से बाहर हो सकते हैं केएल राहुल, जानिए क्यों? 
कानपुर में चार करोड़ लेकर भागी चिप्सकेव ग्लोबल कंपनी: ज्यादा मुनाफे का लालच देकर कराया निवेश...रुपये वापस मांगने पर मोबाइल बंद कर हुआ फरार
बदायूं: खंती में भरे पानी में मिला युवक का शव, नहीं हुई शिनाख्त