बरेली: नगर निगम की विज्ञापन एजेंसी पर कार्रवाई, ढाई करोड़ रुपए बकाया...हटाए गए यूनिपोल
बरेली, अमृत विचार : करीब ढाई करोड़ की अदायगी न करने पर नगर निगम ने विज्ञापन एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर उसके यूनिपोल हटाने शुरू कर दिए हैं। बृहस्पतिवार को नगर निगम की टीम ने अभियान चलाकर कई यूनिपोल हटाए। अफसरों का दावा है कि इसका खर्च भी विज्ञापन एजेंसी से वसूल किया जाएगा।
नगर निगम ने जिस एजेंसी को शहर में विज्ञापन लगाने का टेंडर दिया है, नवंबर के बाद उस पर ढाई करोड़ का बकाया हो गया है। अफसरों के मुताबिक एजेंसी को नवंबर तक चार करोड़ रुपये की अदायगी करनी थी लेकिन उसने सिर्फ डेढ़ करोड़ की धनराशि ही नगर निगम के खाते में जमा की है। नोटिस दिए जाने के बाद भी एजेंसी ने बकाया रकम अदा नहीं की तो बृहस्पतिवार को डीडीपुरम रोड से एजेंसी के यूनिपोल हटाने शुरू कर दिए।
इसके अलावा करीब पांच जगह से एजेंसी के होर्डिंग भी हटाए गए हैं। राजस्व निरीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि अवैध रूप से लगाए गए यूनिपोल और होर्डिंग हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्हें जब्त कर नगर निगम भिजवा दिया गया है। अवैध यूनिपोल की पहचान कर सूची बनाई जा रही है ताकि उसे हटाया जा सके।
