बरेली: फर्जी SP ने लड़की को किया कॉल, बोला- तुम्हारे मोबाइल से हो रहा पोर्नोग्राफी का विज्ञापन...बाल-बाल बची

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : साइबर ठग ने खुद को एसपी क्राइम लखनऊ बताकर युवती से फोन पर ठगी की कोशिश की। उसने युवती को धमकाया कि उसके मोबाइल से अश्लील विज्ञापन किया जा रहा है। युवती की शिकायत के बाद एसएसपी के निर्देश पर थाना कैंट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ठिरिया निजावत खां निवासी युवती के मुताबिक वह सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही है। 20 नवंबर को सुबह 9:14 बजे एक व्यक्ति ने उसे कॉल की और कहा कि वह एसपी क्राइम लखनऊ विजय कुमार बोल रहा है। उसने कहा कि तुमने अपने मोबाइल में एप डाउनलोड किया है और आपका मोबाइल भी हैक हो गया है।

इसके अलावा कहा कि उनके फोन से पोर्नोग्राफी  का विज्ञापन किया जा रहा है, जो गलत है। उसने कहा कि पुलिस टीम उसके घर पहुंच रही है। काफी समय तक जब कोई टीम नहीं पहुंची तो उन्हें ठगी की कोशिश का पता चला। उन्होंने एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर कैंट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: मंत्री जी का पारा चढ़ा...पीली ईंटों से बनता मिला साढ़े नौ करोड़ का पशु चिकित्सा पाली क्लीनिक, देखकर भड़के

संबंधित समाचार