Bareilly: मंत्री जी का पारा चढ़ा...पीली ईंटों से बनता मिला साढ़े नौ करोड़ का पशु चिकित्सा पाली क्लीनिक, देखकर भड़के

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सिरौली, अमृत विचार : गांव गुरुगावां मुस्तकिल में 9.30 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पशु चिकित्सा पाली क्लीनिक का निरीक्षण करने गुरुवार को पशु धन मंत्री धर्मपाल सिंह पहुंचे। निरीक्षण में घटिया ईंट को देखकर उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने अधिकारियों से नाराजगी जाहिर कर गुणवत्ता युक्त कार्य कराने की हिदायत दी। इसके साथ ही कार्यदायी संस्था के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी । 

गुरुवार शाम 4:00 बजे पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ग्राम गुरुगावां मुस्तकिल में बन रहे मंडल स्तरीय पशु चिकित्सा पाली क्लीनिक के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने अचानक पहुंचे। घटिया ईंट का उपयोग पाया गया, जबकि निर्माण में मानक के हिसाब से ए श्रेणी की ईंट लगाई जानी चाहिए थी।

निर्माण कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक न होने पर जिम्मेदार ठेकेदारों को गुणवत्ता सही कराने के लिए निर्देशित किया, अन्यथा निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाने की बात कही, इसके बाद भी वह थर्ड पार्टी से निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराएंगे। इस मौके पर डॉ. संगीता तिवारी, डॉ. एपी वर्मा प्रभारी सीबीओ, भाजपा सिरौली मंडल अध्यक्ष यशु गुप्ता, नगर अध्यक्ष अविनाश मौर्य, योगेंद्र गुप्ता, के अलावा काफी तादाद में ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि इस चिकित्सालय में आस-पास के कई गांवों के पशुपालकों को पशु संबंधी सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज संभव हो सकेगा। इस पशु चिकित्सालय में सर्जरी कक्ष, सोनोग्राफी कक्ष, एनेस्थीसिया कक्ष, माइक्रोबायोलॉजी एवं पैथोलॉजी लैब सहित रोग निदान एवं निगरानी इकाई भी स्थापित की जाएगी। यहां सभी प्रकार के छोटे-बड़े पशुओं के इलाज के लिए अधोसंरचना उपलब्ध कराई जाएगी और पशुओं के इलाज के अलावा यहां गंभीर बीमारियों से लड़ने के लिए डॉक्टरों की ओर से शोध भी किया जाएगा, जिसके लिए यहां एक बड़ा सभागार और पुस्तकालय का निर्माण भी प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: पिता स्मैक तस्कर...कैफे संचालक ने कर दी लड़की के साथ गलत हरकत, बेटी ने तेजाब पीकर दी जान

संबंधित समाचार