पीएम मोदी ने Kannauj हादसे पर जताया शोक, मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए घोषित की सहायता राशि
कन्नौज, अमृत विचार। कन्नौज में शुक्रवार को एक डबल डेकर बस पानी वाले टैंकर से टकराकर पलट गई। हादसे में बस में सवार आठ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हो गए। घटना का शिकार हुए लोगों के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है।
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- “कन्नौज में बस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु से दुख हुआ है। इस घटना में जान गंवाने वाले परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करता हूं, स्थानीय प्रशासन प्रभावितों की मदद करने में लगा हुआ है।” पीएम मोदी ने इसी पोस्ट में दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें- Chitrakoot: पड़ोसी युवक की हत्या में दोषी मां-बेटे को मिला आजीवन कारावास
