पीलीभीत: सड़कों पर जान ले रहे छुट्टा सांड, कब होगा समाधान...एक और मौत

पीलीभीत: सड़कों पर जान ले रहे छुट्टा सांड, कब होगा समाधान...एक और मौत

बीसलपुर/दियोरियाकलां, अमृत विचार: बीसलपुर से वापस लौट रहे युवक की बाइक गुलड़िया ताल्लुके सुजनी गांव के पास छुट्टा सांड से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। 

कोतवाली क्षेत्र के गांव बकैनियां दीक्षित निवासी 30 वर्षीय कुंवरपाल पुत्र सरदा सिंह शुक्रवार रात बीसलपुर से अपने घर वापस लौट रहे थे। गांव सुजनी के पास पहुंचते ही बाइक के सामने छुट्टा सांड आ गया। जिससे उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में कुंवरपाल की मौत हो गई।  सूचना मिलने पर दियोरिया कलां कोतवाल दिगंबर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचें और जानकारी की। कुछ देर बाद परिजन भी आ गए। उनका रोकर बुरा हाल रहा। मृतक कुंवरपाल की पत्नी ममता देवी पति की मौत के बाद बदहवास हो गई। उसे परिजन संभालने में जुटे रहे। मृतक के दो बच्चे हैं। 

ननिहाल से लौट रहा था मृतक 
बताते हैं कि मृतक कुंवरपाल अपनी ननिहाल गांव सफौरा गया था। वहां अपने खेत जुताई करने के बाद बाइक से वापस घर लौट रहा था। इसी बीच गांव सुजनी के पास छुट्टा सांड से बाइक टकरा गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है। 

सड़क दुघर्टना में बकैनियां दीक्षित के कुंवरपाल की मौत हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी।  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है- दिगम्बर सिंह, प्रभारी कोतवाल दियोरियाकलां।

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं