पीलीभीत: सड़कों पर जान ले रहे छुट्टा सांड, कब होगा समाधान...एक और मौत
बीसलपुर/दियोरियाकलां, अमृत विचार: बीसलपुर से वापस लौट रहे युवक की बाइक गुलड़िया ताल्लुके सुजनी गांव के पास छुट्टा सांड से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बकैनियां दीक्षित निवासी 30 वर्षीय कुंवरपाल पुत्र सरदा सिंह शुक्रवार रात बीसलपुर से अपने घर वापस लौट रहे थे। गांव सुजनी के पास पहुंचते ही बाइक के सामने छुट्टा सांड आ गया। जिससे उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में कुंवरपाल की मौत हो गई। सूचना मिलने पर दियोरिया कलां कोतवाल दिगंबर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचें और जानकारी की। कुछ देर बाद परिजन भी आ गए। उनका रोकर बुरा हाल रहा। मृतक कुंवरपाल की पत्नी ममता देवी पति की मौत के बाद बदहवास हो गई। उसे परिजन संभालने में जुटे रहे। मृतक के दो बच्चे हैं।
ननिहाल से लौट रहा था मृतक
बताते हैं कि मृतक कुंवरपाल अपनी ननिहाल गांव सफौरा गया था। वहां अपने खेत जुताई करने के बाद बाइक से वापस घर लौट रहा था। इसी बीच गांव सुजनी के पास छुट्टा सांड से बाइक टकरा गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है।
सड़क दुघर्टना में बकैनियां दीक्षित के कुंवरपाल की मौत हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है- दिगम्बर सिंह, प्रभारी कोतवाल दियोरियाकलां।