बरेली में 569 जोड़ों ने लिए सात फेरे, 127 ने कहा-निकाह कबूल है...

बरेली में 569 जोड़ों ने लिए सात फेरे, 127 ने कहा-निकाह कबूल है...

बरेली, अमृत विचार: बरेली क्लब ग्राउंड शुक्रवार को 696 जोड़ों के सामूहिक विवाह का गवाह बना। मौका था समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम का। समारोह में 569 जोड़ों ने सात फेरे लिए। जबकि 127 मुस्लिम जोड़ों का काजी ने निकाह कराया। वन मंत्री, विधायक और अफसरों ने नवदंपतियों को उपहार के साथ आशीर्वाद दिया।

समारोह में सुबह 9 बजे ही जोड़े पहुंचने शुरू गए। दोपहर 12 बजे कार्यक्रम की शुरुआत वन मंत्री डा. अरुण कुमार, डा. मेयर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक डा. एमपी आर्य, राघवेंद्र शर्मा, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, आईजी राकेश पांडेय, डीएम रविंद्र कुमार, सीडीओ जग प्रवेश आदि ने की। पंडाल में एक ओर जहां वैदिक मंत्रों के बीच हिंदू जोड़े सात फेरे ले रहे थे तो दूसरी ओर मुस्लिम जोड़े निकाह कबूल कर रहे थे।

इस मौके पर वन मंत्री ने लोगों का अभिनंदन करते हुए नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। कहा कि आज जो जोड़े वैवाहिक जीवन में बंधे हैं, वे हमेशा एक दूसरे का सम्मान करें। जिपं अध्यक्ष रश्मि पटेल ने भी नवविवाहित जोड़ों को बधाई दी। विधायक एमपी कार्य ने कहा कि पूरा समाज शादी पर टिका हुआ है, ये रिश्ता अटूट होता है। डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि योजना के तहत बेटियों की शादी कराकर सरकार ने गरीब परिवारों को राहत पहुंचाने का कार्य किया है।

एमएलएसी कुंवर महराज सिंह, विधायक संजीव अग्रवाल, बहोरन लाल मौर्य, पीडी डीआरडीए चंद्र प्रकाश, डीपीओ मोनिका राणा, बीएसए संजय सिंह, डीआईओएस देवकी सिंह, समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर पांडेय, डीपीआरओ कमल किशोर, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी चमन सिंह आदि मौजूद रहे।

जो जोड़े छूट गए वह आज हो सकेंगे शामिल
दो दिवसीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम के पहले दिन कई जोड़े शामिल नहीं पाए। इनमें किसी के परिजन की तबीयत अचानक खराब होना व अन्य कारण रहे। सीडीओ जग प्रवेश ने सभी बीडीओ को निर्देश जारी किए कि जो जोड़े किसी कारण वश समारोह में नहीं आ पाए। उनको योजना से वंचित नहीं किया जाएगा। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में ऐसे जोड़े शामिल हो सकते हैं।

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर नगर निगम तैयारी में जुटा
बरेली, अमृत विचार : भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर नगर निगम तैयारी में जुटा है। इसके लिए निगम ने 1.50 करोड़ रुपये से सड़क मरम्मत की योजना बनाई है। राष्ट्रपति का दिसंबर के अंतिम और जनवरी के पहले सप्ताह में कार्यक्रम संभावित है। इसको देखते हुए निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण, मरम्मत सहित अन्य कार्यों की योजना बनाई। इस संबंध में अभियंताओं को जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें- लालच बुरी बला! बरेली में पेड़ बेचने पर बेटे ने पिता की गर्दन काटकर कर दी थी हत्या...अब दोषी को उम्रकैद