पिकअप से टकराई बाइक, दो की मौत, एक घायल: कन्नौज से कानपुर जाते समय टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कन्नौज से कानपुर निजी काम से जा रहे तीन युवकों की बाइक शिवराजपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास आगे चल रही पिकअप से टकरा गई। इससे तीनों युवक घायल हो गए। घायलों को शिवराजपुर सीएचसी में भर्ती करवाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान दो युवकों ने दम तोड़ दिया जबकि एक घायल है। 

जानकारी के अनुसार बाइक सवार सद्दाम खान (26) पुत्र शमशाद, उमर फारूक (28) और विकास (25) निवासीगण दौलतपुर हटिया कन्नौज। निजी काम से कानपुर की ओर जा रहे थे। तभी दरिया नवादा टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक पीछे से पिकअप से टकरा गई। इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घायल युवकों को कानपुर रेफर कर दिया। जिसमें इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गई।

थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार सिसोदिया ने बताया घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था हालत नाजुक होने पर तीनों बाइक सवारों को कानपुर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान सद्दाम खान और उमर फारूक की मौत हो गई। जबकि घायल विकास का उपचार चल रहा है।

संबंधित समाचार