Bareilly: सपा विधायक की दांव पर लगी सीट, पूर्व विधायक ने दावा ठोका
सुरेश पांडेय, बरेली। सपा विधायक शहजिल इस्लाम की भोजीपुरा सीट दांव पर लग गई है। उन्हीं की पार्टी के पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने उस पर दावा ठोक दिया है। शनिवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर हुई मासिक बैठक में उन्होंने खुला एलान किया कि भोजीपुरा हो मीरगंज, कोई सीट किसी की बपौती नहीं है। उन्होंने भोजीपुरा से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। टिकट किसे देना है, यह पार्टी हाईकमान तय करेगी।
मीरगंज के पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने दो दिन पहले भोजीपुरा के गांव वीरपुर में बैठक की थी। शहजिल इस्लाम ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए इसे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश की अवहेलना बताया था और सुल्तान बेग और पार्टी जिला संगठन के खिलाफ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से शिकायत करने का एलान किया था। शनिवार को पार्टी की मासिक बैठक में सुल्तान बेग ने बगैर नाम लिए इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि टिकट मांगना पार्टी के हर कार्यकर्ता का अधिकार है। हर सीट से तमाम लोग टिकट मांगते हैं। उन्होंने भोजीपुरा से टिकट मांगने का फैसला लिया है और तैयारी शुरू कर दी है।
सुल्तान बेग ने बतौर विधायक शहजिल इस्लाम की सक्रियता पर भी सवाल उठाए। कहा, वह चार-पांच महीने से भोजीपुरा में भ्रमण कर रहे हैं। वहां कोई लोगों से यह कहने वाला नहीं है कि वोट बनवा लो। बीएलओ क्या होता है, ये तक लोग नहीं जानते। उन्होंने गांव-गांव जाकर बताया है कि बीएलओ कौन हैं। बोले, जो लोग चुनाव लड़ने की बात करते हैं, उन्हें वोट बनवाने की भी चिंता करनी चाहिए। क्योंकि जब वोट बनेगा तभी पड़ेगा और तभी वह विधायक बनेंगें। उन्हें इसकी फिक्र नहीं है। कार्यकर्ता कुछ पूछता है तो उसे गाली देते हैं। उसे शाबासी देने के बजाय गाली देने वाले ही बाद में कहते हैं कि पार्टी में गुटबाजी चल रही है।
भोजीपुरा में विधायक ने अवैध बैठक की
भोजीपुरा में शहजिल इस्लाम की पांच दिसंबर को हुई बैठक को सुल्तान बेग ने अवैध बताया। कहा, वीरपुर गांव में विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष संजीव यादव दन्नू ने बैठक बुलाई थी जिसके समानांतर विधायक ने अलग बैठक बुलाई। यह उनकी निजी बैठक थी, पार्टी की नहीं। बोले, वीरपुर में वह भी पहुंचे थे। विधायक की निजी बैठक की जानकारी जिलाध्यक्ष को भी नहीं थी। उनसे कोई पूछे, गुटबाजी को कौन बढ़ावा दे रहा है।
सब्र करो, बेचैन क्यों हो भाई
सुल्तान बेग ने बगैर नाम लिए कहा, सब्र करो, इतनी बेचैनी क्यों है भाई। जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष टिकट दे देंगे, वही चुनाव लड़ेगा। हमने तो अभी मीरगंज को छोड़ दिया है, कितने लोग वहां टिकट मांग रहे हैं। बोले, खुद गुटबाजी कर रहे हो, ऊपर से संगठन को बदनाम करते हो। संगठन अपना काम कर रहा है, तुम अपना काम करो। कार्यकर्ता ऐसे लोगों से सावधान रहें जो पार्टी में न कुछ करते हैं न दूसरों को करने देते हैं।
दुखती नस पर हाथ, कार्यकर्ता की मदद क्यों नहीं करते
सुल्तान बेग ने कहा कि पार्टी में बहुत कम कार्यकर्ता हैं, जो आर्थिक मजबूत है। हमारे मीरगंज के अध्यक्ष हैं, क्या इनके पास इतना पैसा है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लें। कार्यकर्ता भ्रमण कर सकें, इसके लिए चुनाव लड़ने वालों को उनकी आर्थिक मदद करनी चाहिए। ऐसा नहीं कर सकते तो उन्हें घर बैठना चाहिए। कहा, मैंने भोजीपुरा में वोट बनवाने शुरू कर दिए हैं, मैं भोजीपुरा से ही चुनाव लड़ूंगा।
पार्टी प्रमुख की अवहेलना वो कर रहे हैं जो कभी बैठकों तक में नहीं आते
बैठक में शहजिल पर मासिक बैठकों में न आने का मुद्दा उठाते हुए भी वार किया गया। कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष का आदेश है कि मासिक बैठक में सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और चेयरमैन सभी शामिल हों। कई लोग इससे बहाना बनाकर कन्नी काट जाते हैं और कहते हैं कि कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश की अवहेलना कर रहा है वह झूठ बोलते हैं।
अरविंद यादव ने कहा कि बैठक में सांसद और विधायकों की मौजूदगी का अलग महत्व है। इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है। मीरगंज विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सुरेश गंगवार ने कहा कि कार्यकर्ताओं से काम लिया जाता है लेकिन जब उस पर मुसीबत आती तो कोई नहीं पूछता। राष्ट्रीय अध्यक्ष जब आते हैं तो 40 लोगों के नाम एयरपोर्ट में मिलने के लिए भेजे जाते हैं। उन्होंने पूछा, इस बैठक में वे 40 लोग कहां है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: नाबालिग खिलाड़ी से किया था दुष्कर्म, अब कोच को मिली सात साल की कैद