Moradabad News : भटकती मिली 85 वर्षीय वृद्धा, पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से परिवार से मिलवाया
सिविल लाइंस पुलिस द्वारा परिवार से मिलवाई गई वृद्ध महिला।
मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने भटकती मिली 85 वर्षीय वृद्धा को कड़ी मशक्कत के बाद सोशल मीडिया की मदद से परिजनों से मिला दिया। जिस पर परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया।
थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि 5 दिसंबर को चंद्रनगर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला लावारिस हालत में मिली थीं। वह ठीक से चल भी नहीं पा रही थीं।
लोगों की सूचना पर अपराध निरीक्षक राजेश यादव, रेल चौकी प्रभारी विनीत कुमार की टीम ने वृद्ध महिला को थाने पर लाकर भोजन कराया। बाद में जब उनसे पता पूछा गया तो वह कुछ भी बता पाने में असमर्थ नजर आई। उनके पास से एक रेल टिकट मिला जो लुधियाना से बिहार के छपरा तक का था। 85 वर्षीय वृद्धा पहनावे से बिहार की लग रही थी। इस पर रेल चौकी प्रभारी एसआई विनीत कुमार ने उनकी फोटो गूगल से छपरा पुलिस का फोन नंबर लेकर वहां संपर्क किया। बाद में फोटो भेजकर छपरा के विभिन्न वाट्सएप ग्रुपों और सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया।
इस बीच वृद्धा को वृद्धाश्रम में रुकवा दिया। उधर, सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के की मदद से वृद्धा की पहचान बिहार के छपरा जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के गांव बुधौली निवासी मदरिया देवी (85) के रूप में हुई। सीओ ने बताया कि वृद्धा के पोते मुकेश कुमार माझी से एसआई विनीत कुमार ने बात की और शनिवार को उसे थाने पर बुला लिया। यहां पहुंच कर अपनी दादी को सकुशल पाकर मुकेश कुमार माझी ने पुलिस का आभार जताया। बताया कि उसकी दादी को चाचा अपने साथ लुधियाना ले गए थे वह वहीं पर काम करते हैं। उन्होंने ही टिकट कराके ट्रेन में बैठा दिया था, लेकिन रास्ते में वह मुरादाबाद उतर गईं थी।
ये भी पढे़ं : संभल : हादसे में जख्मी बुजुर्ग को देख रुकवाई गाड़ी, फिर खुद के वाहन से अस्पताल भिजवाया
