बहराइच-गोंडा मार्ग पर खड़ी डंपर में पीछे से भिड़ा बाइक सवार, मौत
जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। जरवल रोड थाना क्षेत्र में एक ढाबे के निकट खड़ी डंपर में बाइक सवार युवक पीछे से जा भिड़ा। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जरवल रोड थाना क्षेत्र के गोंडा मार्ग पर ज्योति फ्यूल सेंटर रामगोपाल मास्टर के घर के सामने ढाबे के सामने एक डंपर खड़ी थी। शनिवार रात 8.30 बजे करनैलगंज की ओर से बाइक सवार मोहित उर्फ दीपक (30) पुत्र रामनरेश वर्मा निवासी ग्राम पंचायत बंभौरा मजरा बरुहा जरवल रोड अपने घर आ रहे थे। रात के अंधेरे में खड़े डंपर में बाइक सवार पीछे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर जरवल रोड थानाध्यक्ष बृजराज प्रसाद ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर तलाश की जाएगी।
यह भी पढ़ेः बदला मौसम का रूख, कल से कोहरे के साथ बढ़ेगी ठंड की रफ्तार, बूंदाबांदी के आसार