LU: आरोपी छात्रों के घर पर पुलिस ने चस्पा किया नोटिस, शादी समारोह में उपद्रव का मामला, विरोध

गंभीर धाराओं के बाद भी छात्रों की तलाश नहीं कर पा रही पुलिस

LU: आरोपी छात्रों के घर पर पुलिस ने चस्पा किया नोटिस, शादी समारोह में उपद्रव का मामला, विरोध

लखनऊ, अमृत विचार: रामाधीन इंटर कॉलेज परिसर में पांच दिन पहले बारात में उपद्रव के मामले में पुलिस की सुस्त चाल सवालों के घेरे में है। पांच दिन बाद भी पुलिस गंभीर धाराओं में दर्ज रिपोर्ट के आरोपी छात्रों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। चिह्नित 12 छात्रों के घरों पर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए शुक्रवार को पंचायत की और पैदल मार्च निकाला। एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह को ज्ञापन सौंपा है।

lu

रामाधीन इंटर कालेज में दो दिसंबर की रात शादी समारोह में खाना खाने के बाद बरातियों की पिटाई कर बम फोड़ने वाले छात्रों को दो दिन पहले चिह्नित कर लिया। उनके नाम-पते के साथ ही सारी जानकारी जुटा ली। पर, गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस ने शुक्रवार को नोटिस चस्पा किया है। इसके बाद गिरफ्तारी करने की बात कह रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो सभी छात्रों की लोकेशन पुलिस के पास हैं। उन सभी पर डकैती, सीएलए-7, एससी-एसटी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। बावजूद इसके पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर पा रही है। इस मामले में एडीसीपी ने बताया कि जांच चल रही है।

lu

छात्रों ने की पंचायत निकाला मार्च
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों पर एकतरफा कार्रवाई से नाराज छात्रों ने शुक्रवार को परिसर में पंचायत की। इसके बाद छात्र संगठनों ने गांधी प्रतिमा से गेट नंबर एक तक मार्च निकाल कर विरोध दर्ज कराया। आरोप है कि पुलिस गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर छात्रों को प्रताड़ित कर रही है। अभी तक दोषी बरातियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। छात्र नेता आर्यन मिश्रा का कहना है कि एकतरफा कार्रवाई न करके पुलिस निष्पक्ष जांच करे। छात्र नेता प्रिंस प्रकाश ने बताया कि प्रशासन द्वारा किसी भी नेता के दबाव में आकर छात्रों पर एकतरफा पक्षपात पूर्ण की गई कार्रवाई का पुरजोर विरोध करेंगे। इसके बाद छात्रों ने एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह को ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ेः Lucknow University ने जारी किया संशोधित परीक्षा कार्यक्रम, अब तीन पाली और दो घंटे में होगी परीक्षा