इटावा में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़...तीन गिरफ्तार: एक के पैर में लगी गोली, बाल-बाल बचे प्रभारी निरीक्षक
इटावा, अमृत विचार। इटावा में पुलिस ने रविवार तड़के मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूटी गई तीन बाइक, एक मोबाइल, लेखपाल से लूटे गए राजस्व अभिलेख, दो अवैध तमंचे व कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने दो घटनाओं का भी खुलासा किया। मुठभेड़ के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बदमाशों की गोली से बाल-बाल बच गए।
मुखबिर के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश राहगीरों को लूटने के उद्देश्य से धनुआ क्षेत्र में बाइकों पर घूम रहे है। इस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में पुलिस दल ने धनवा के आसपास के मार्गों पर तलाशी शुरू की। इसी बीच धनुवा मार्ग पर मदनपुर मोड के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की पुलिस के टोकने पर उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी।
जिसमें से एक गोली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जसवंत नगर राम सहाय सिंह की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगकर फिसल गई। इसके बाद पुलिस ने फायर किया। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। गोली लगने से वह वहीं गिर गया और बाकी को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया।
गिरफ्तार बदमाशों ने अपने नाम राजा उर्फ़ राजकमल पुत्र श्री चंद्र हाल निवासी गढ़िया चौराहा मूल निवासी नगला सूरत थाना करहल जनपद मैनपुरी, प्रबल प्रताप पुत्र यशपाल सिंह निवासी गढ़िया चौराहा थाना करहल जनपद मैनपुरी तथा अभिजीत उर्फ अभी पुत्र रूप सिंह निवासी ग्राम अतिगुल्ला असरोही थाना करहल के जनपद मैनपुरी बताए है।
पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि एक दिसंबर को उन्होंने थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी क्षेत्र से एक टीचर से बाइक व उसका मोबाइल लूट लिया। इसके अलावा तीन दिसंबर को थाना जसवंत नगर क्षेत्र में ग्राम खेड़ा धौलपुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक लेखपाल से उसकी बाइक, राजस्व अभिलेख का बस्ता व मोबाइल लूट लिया। इसके साथ ही बदमाशों ने एक मैरिज होम से जनरेटर भी चोरी करने की बात कबूली।
गिरफ्तार बदमाशों में राजा उर्फ़ राजकमल पर तीन मुकदमें, प्रबल प्रताप पर तीन मुकदमें व अभिजीत पर चार मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर बाइक, एक बजाज डिस्कवर बाइक व एक एचएफ डीलक्स बाइक बरामद की है।
