सुलतानपुर: कलेक्शन एजेंट की हत्या, सड़क के किनारे मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मृतक युवक के पास से 77,700 की नगदी मोबाइल व बाइक

दोस्तपुर/सुलतानपुर, अमृत विचार। सोमवार की सुबह ग्रामीणों को एक युवक का लहूलुहान शव दिखा तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की जेब से मिले कागजात के आधार पर शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया। वहीं सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सोमेन बर्मा ने स्थलीय निरीक्षण कर खुलासे के निर्देश दिए हैं। 

दोस्तपुर थाना क्षेत्र के देवर पुर गांव के सड़क के किनारे एक युवक लहूलुहान शव ग्रामीणों को दिखा। वहीं बगल ही एक बाइक भी पड़ी दिखी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे सीओ कादीपुर विनय गौतम, दोस्तपुर थाना अध्यक्ष पंडित त्रिपाठी ने युवक के जेब से मिले कागजातों के आधार पर शिनाख्त की। युवक की शिनाख्त जौनपुर जिले के मडियाहूं के सूरज शुक्ला पुत्र गुलाब चंद शुक्ला के रूप में हुई। 

सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि मृतक कादीपुर तहसील क्षेत्र में एलएनटी कंपनी में कैश कलेक्शन का कार्य करता था। उसकी जेब से 77,700 रुपए मोबाइल फोन के पावर बैंक व उसकी बाइक बरामद हुई है। मृतक के सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया गया है। 

परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही कंपनी के एरिया मैनेजर ने बताया कि रविवार शाम सात बजे तक सूरज शुक्ला से बात हुई थी। उसके बाद से उसका मोबाइल बंद आने लगा। सूचना पर हम लोग भी पहुंचे हैं। क्षेत्राधिकारी कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि युवक की हत्या करने वाले हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दो टीम बनाई गई है। जल्द ही मामले का राजफाश कर दिया जाएगा।

आखिर क्यों हुई सूरज की हत्या 

मृतक युवक के पिता गुलाब चंद शुक्ला के मुताबिक सूरज शुक्ला बहुत ही सीधा लड़का था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वहीं मृतक सूरज की जेब से कलेक्शन का 77 ,700 रुपए मोबाइल व बाइक बरामद होना लूट के लिए हत्या की तरफ इशारा नहीं करता है। अगर लूट के लिए सूरज की हत्या की जाती तो हत्यारे नगदी छोड़कर नहीं जाते। 

वहीं मृतक के पिता के मुताबिक उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। आखिर ऐसी कौन सी वजह बनी जिसके चलते सूरज की हत्या कर दी गई। बताते चलें कि मृतक सूरज दो भाइयों में बड़ा था उसके चार बहने थी जिनमें से तीन का विवाह भी हो चुका है। 

सूरज के मौत की सूचना मिलते ही पिता गुलाब चंद, छोटा भाई राम कुमार व परिजनों का रोकर बुरा हाल है। बताते चलें कि अभी दो वर्ष पहले सूरज शुक्ला का विवाह प्रयागराज की अंजली से हुआ था। एक साल से वह एल एन टी कंपनी में कैश कलेक्शन का कार्य करता था।

यह भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने राइजिंग राजस्थान समिट का किया उद्घाटन, कहा- भारत का विकास हर क्षेत्र में नजर आता है

संबंधित समाचार