कानपुर में जॉब वर्क के लिए महिला बंदियों के मिली सिलाई मशीनें: इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने जेल में की भेंट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जिला कारागार कानपुर में निरुद्ध बंदियों को सिलाई-कढ़ाई आदि सिखाने के साथ जॉब वर्क के लिए इनरव्हील क्लब ऑफ कानपुर इन्ड्रस्ट्रियल द्वारा सोमवार को 2 सिलाई मशीनें प्रदान की गईं।

जेल अधीक्षक डॉ बीडी पांडेय ने बताया कि समाजसेवी डॉ शेफाली राज ने इनरव्हील क्लब ऑफ कानपुर इन्ड्रस्ट्रियल तथा कारागार अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए संस्था से 02 सिलाई मशीनें भेंट कराई। कारागार में उपलब्ध 04 सिलाई मशीनों पर महिला बंदी पहले से ही जॉब वर्क के आधार पर कार्य कर रही हैं, जिनका उन्हें पारिश्रमिक मिल रहा है। 

इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने अवगत कराया गया कि महिला बंदियों को जॉब वर्क के आधार पर सिलाई कार्य के अन्य अवसर भी प्रदान किए जाएंगें और उनके किए गये कार्य का उचित पारिश्रमिक भी दिया जाएगा। स्वयंसेवी संस्था ने महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को चिप्स, चॉकलेट, दस्ताने आदि भेंट किए। 

कारागार अधीक्षक ने इनरव्हील क्लब द्वारा महिला सशक्तीकरण दिशा में किए गए उनके प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष रितु, नूपुर गुप्ता, सचिव पूनम अग्रवाल, डॉ विनीता भार्गव, रूपा सरावगी व शिल्पी गुप्ता व जेलर अनिल कुमार पांडेय, मनीष कुमार तथा डिप्टी जेलर मौसमी राय उपस्थित रहीं।

ये भी पढ़ें- कानपुर में रियल स्टेट कारोबारी से 15 लाख हड़पे: जमीन दिखाई लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराया, पुलिस ने दर्ज की FIR

संबंधित समाचार