Bareilly: शहाबुद्दीन ने सीएम योगी से की मांग, नूरी मस्जिद पर तुरंत रुके बुलडोजर की कार्रवाई
बरेली, अमृत विचार। फतेहपुर की नूरी जामा मस्जिद के अतिक्रमण पर बुलडोजल की कार्रवाई से खफा मौलाना शहाबुद्दीन ने एक वीडियो बयान मंगलवार को जारी किया। उन्होंने कहा कि 180 साल पुरानी मस्जिद पर बुलडोजर चलाना धार्मिक आजादी पर पहरा लगाने की तरह है। ये इन्साफ के खिलाफ और जुल्म है।
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने नूरी मस्जिद पर अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे बुलडोजर को गलत बताया। कहा की वह 180 साल पुरानी ऐतिहासिक मस्जिद है। नूरी मस्जिद को अवैध बताकर बुलडोजर चलाना सरासर अन्याय और ज्यादती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा कि इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जानी चाहिए। ये सब तब किया जा रहा है जब सुप्रीम कोर्ट ने इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगाई है। संविधान हमें धार्मिक आजादी देता है, इस पर बुल्डोजर की कार्रवाई संविधान के खिलाफ है।
देश का माहौल खराब करने की साजिश
मौलाना ने अपने बयान में देश के अंदर हिंदू-मुस्लिम कर माहौल खराब करने का आरोप लगाया। कहा कि चंद फिरकापरस्ती ताकतों ने देश का माहौल खराब कर रखा है। जगह-जगह मस्जिद और मंदिर के विवाद उत्पन्न किए जा रहे हैं। शिक्षा और जनता की बुनियादी जरूरतों पर ध्यान ना देकर हिन्दू मुस्लिम पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। बहराइच और सम्भल में सांप्रदायिक दंगे हो चुके है जिसमें कई लोगों की जाने जा चुकी है।
यह भी पढ़ें- बरेली की इस कॉलोनी में बाहर के लोगों ने कर लिया कब्जा, मकानों के तोड़ दिए ताले
