कासगंज: सोरों के मार्गशीर्ष मेले में पत्रकारिता के महत्व पर हुई चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मेले में किया गया मीडिया कैंप का उद्घाटन

सोरों, अमृत विचार। तीर्थ नगरी में संचालित मार्गशीर्ष मेले में मंगलवार को मीडिया कैंप कार्यालय का शुभारंभ विधिवत किया गया। एडीएम, एसडीएम, पालिका चेयरमैन ने कैंप का उद्घाटन फीता काटकर व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर वक्ताओं ने पत्रकारिता के महत्व पर चर्चा की। पत्रकारों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को पुष्पहार, पटका और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

एक पखवाडे तक चलने वाले मार्गशीर्ष मेले का शुभारंभ बीते दिन सोमवार को विधिवत शिक्षामंत्री संदीप सिंह वर्मा एंव अन्य नेता और जिलाप्रशासन की तरफ से पूजा अर्चना के साथ किया गया था। मंगलवार को मार्गशीर्ष मेले में मीडिया कैंप का उद्घाटन प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह उर्फ बॉबी ठाकुर और नेशनल जर्नलिस्ट ऑफ उत्तर प्रदेश जिलाध्यक्ष मनोज पाराशर के सौजन्य से फीता काटकर व सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर एडीएम राकेश पटेल, एसडीएम अनेक पाल सिंह, इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र, मेला इंचार्ज राजीव यादव, चेयरमैन रामेश्वर दयाल महेरे ने किया । पत्रकारों द्वारा अतिथियों को पुष्पहार, पटका और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा़. विनय शौनक ने किया। इस मौके पर एडीएम राकेश पटेल ने पत्रकारों का संबोधित करते हुए कहाकि पत्रकार का आज के दौर में बहुत कठिन काम है। पत्रकारिता का असल धर्म सत्य के लिए संघर्ष है। बड़े-बड़े पत्रकारों ने संघर्ष से ही मुकाम हासिल किया। वरिष्ठ पत्रकार अजय झंवर, नेशनल जर्नलिस्ट ऑफ उत्तर प्रदेश  कार्यकारिणी के राष्ट्रीय सदस्य विक्रम पांडेय, चंद्रशेखर गौड,  अवधेश दीक्षित, शिवप्रताप सिंह सोलंकी, गुड्डू यादव, अजय यादव, अतुल यादव, आयुश भारद्वाज, विजय पुंढीर, प्रशांत सोनी, भगवान पाराशर, अतुल यादव, रोहताश भारद्वाज, अश्वनी महेरे, सचिन उपाध्याय, पंकज पाराशर, रामाकांत तिवारी, सुबोध माहेश्वरी, राहुल दुबे सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - कासगंज : हमारी धरोहर की संस्कृति हैं मेले, यहां मिलता है खुशियों का खजाना -संदीप सिंह

संबंधित समाचार