लखीमपुर खीरी: बांग्लादेशी हिन्दुओं पर अत्याचार से आक्रोशित लोगों ने निकाला जुलूस 

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

धौरहरा, अमृत विचार। बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर अमानवीय शोषण, अत्याचार, दुष्कर्म और हत्या आदि की घटनाओं के विरोध में मंगलवार को बांग्लादेशी हिन्दू रक्षा समिति के बैनर तले कन्हैया वाजपेयी के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया।

ज्ञापन में बताया कि बांग्लादेशी हिन्दुओं की बहू और बेटियों के साथ दुष्कर्म, हिन्दुओं की हत्या और सम्पत्तियों पर कब्जा करना, धर्मस्थलों को नष्ट करना जारी है। इस्कॉन मंदिर के पुजारी स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के विरोध में बांग्लादेशी सरकार कुछ नहीं कर रही है। बांग्लादेशी सरकार के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो हिन्दू समाज पलायन और धर्म परिवर्तन जैसी अमानवीय गिरफ्त में आ जाएगा और इस तरह से बांग्लादेश में हिन्दू समाज खत्म हो जाऐगा। बांग्लादेशी हिन्दू रक्षा समिति की मांग की है कि बांग्लादेश से सभी प्रकार के व्यापारिक रिश्ते खत्म किया जाए और बांग्लादेश पर कठोर कार्रवाई कर बांग्लादेश पर सेना द्वारा हमला कर बांग्लादेश में हो रहे तत्काल रोका जाए। जेल में बंद स्वामी चिन्मयानंद को तत्काल मुक्त कराया जाए। प्रदर्शन में देव जुनेजा, रामनरेश साहू, सुरेन्द्र दीक्षित, गणेश साहू, भोलेनाथ मिश्र, कन्हैयालाल निगम, राजहंस मिश्र, श्रीराम, बाबूराम नाग आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी में गैंगरेप, पहले युवती से की दोस्ती फिर फोटो एडिट कर किया ब्लैकमेल

संबंधित समाचार