'कोर्ट के सामने मेरी अस्थियां गटर में बहा देना', पत्नी से प्रताड़ित होकर अतुल सुभाष ने की आत्महत्या, जज पर लगाए गंभीर आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जौनपुर, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जो खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। यह वीडियो है अतुल सुभाष का। मूल रूप से बिहार के रहने वाले अतुल सुभाष ने बेंगलुरु स्थित अपने घर में कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। बेंगलुरु में नौकरी कर रहे अतुल का डेढ़ घंटे लंबा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने आत्महत्या करने का कारण बताया है। पुलिस को अतुल का 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी मिला है। 

लगाए गंभीर आरोप
अपने सुसाइड नोट में अतुल सुभाष ने जौनपुर की प्रिंसिपल फेमली कोर्ट की जज रीता कौशिक, अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और पत्नी के रिश्तेदार सुशील सिंघानिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

'कोर्ट के सामने मेरी अस्थियां गटर में बहा देना'
अतुल ने वीडियो में कहा कि जब तक मुझे प्रताड़ित करने वालों को सजा नहीं मिलती तब तक मेरी अस्थियों का विसर्जन न हो। अगर इतने सबूत होने के बाद भी कोर्ट उन्हें सजा नहीं देती तो मेरी अस्थियों को वहीं गटर में बहा दिया जाए। 

बता दें कि अतुल सुभाष की शादी जौनपुर की रहने वाली निकिता सिंघानिया से हुई थी। शादी के बाद कुछ दिन तक ठीक रहा फिर निकिता बेंगलुरु से जौनपुर चली आई। उसने अपने पति अतुल और ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा का केस किया।

'बेंगलुरु से जौनपुर 40 बार जा चुके हैं'
अतुल ने आरोप लगाया कि पैसे ऐंठने के लिए उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने साजिश रची और उनके परिवारवालों को झूठे केस में फंसा दिया। अतुल ने वीडियो में बताया कि अभी तक कोर्ट में उनकी 120 तारीखें लग चुकी हैं। वह बेंगलुरु से जौनपुर 40 बार जा चुके हैं। इसके अलावा उनके माता-पिता और भाई को भी कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- Prayagraj News : जौनपुर की अटाला मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष से मांगा जवाबी हलफनामा

संबंधित समाचार