संभल : कोर्ट में दावा...कागजों में हेर फेर कर आर्य समाज मंदिर की सवा 5 बीघा भूमि पर हुआ था कब्जा
शेरखां सराय में स्थित भूमि को लोगों ने नाम कराकर किया था कब्जा
संभल, अमृत विचार ।संभल शहर के शेरखां सराय में स्थित आर्य समाज मंदिर की सवा पांच बीघा भूमि को लेकर अब लोगों ने एसडीएम कोर्ट में दावा किया है। सालों पहले भूमि आर्य समाज मंदिर के नाम दर्ज थी।
तीर्थ, मंदिर और कूपों की जमीन को लेकर शासन की कवायद के बीच संभल शहर में लगातार मामले प्रकाश में आ रहे हैं। अब शहर में शेरखां सराय में स्थित आर्य समाज की मंदिर का मामला सामने आया है। बताते हैं कि वर्ष 1960-70 के बीच करीब सवा पांच बीघा भूमि आर्य समाज मंदिर के नाम दर्ज थी। बाद में इस भूमि पर भूमि के धंधेबाजों की नजर पड़ गई। उन्होंने अभिलेखों में भूमि अपने नाम दर्ज करा ली। अब आर्य समाज मंदिर से जुड़े लोगों ने दस्तावेजों को खंगाला तो वे अभिलेख सामने आ गया, जिसमें भूमि आर्य समाज मंदिर के नाम दर्ज है। आर्य समाज मंदिर से जुड़े लोगों ने एसडीएम कोर्ट में मंगलवार को दावा किया है। लोगों ने भूमि पर दावा करते हुए नाम कराने का अनुरोध किया है। एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने बताया कि 1368 ई. में आर्य समाज मंदिर के नाम जमीन दर्ज थी। बाद में कुछ लोगों के नाम जमीन दर्ज हो गई। आर्य समाज मंदिर से जुड़े लोगों ने उनकी कार्ट में दावा किया है।
एसडीएम ने दो कूपों का लिया जायजा
संभल शहर में कूपों को चिह्नित करने की कवायद तेजी से चल रही है। मंगलवार को एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने दो कूपों का जायजा लिया। एसडीएम ने बताया कि ह्नषीकेश कूप और पराशर कूप का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि शहर के कुएं और कूपों को चिह्नित किया है।
