Australia से फोन कर Kanpur में की 1.35 लाख की ठगी: दोस्त को रकम भेजी लेकिन खाते में रुपये नहीं पहुंचे

Australia से फोन कर Kanpur में की 1.35 लाख की ठगी: दोस्त को रकम भेजी लेकिन खाते में रुपये नहीं पहुंचे

कानपुर, अमृत विचार। एक युवक से आस्ट्रेलिया में रहने वाले दोस्त ने मित्र की मां के इलाज के लिए रुपये मांगे। इस पर उसने 1.35 लाख ट्रांसफर कर दिए। जब उन्होंने रुपये पहुंचने की जानकारी की तो उन्होंने कहा कि रुपये नहीं आए। इस पर उन्हें साइबर ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।  

फजलगंज के दर्शनपुरवा के रहने वाले आरपी सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि 20 अगस्त 2024 को उनके ऑस्ट्रेलिया निवासी दोस्त हरमेश अग्रवाल का फोन आया। हरमेश ने मित्र सोनू की मां के ऑपरेशन के लिए 1.35 लाख रुपये की मांग की। आरपी सिंह ने पत्नी के खाते से सोनू के खाते में 1.35 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन उनके खाते में रुपये नहीं गए। पीड़ित ने धोखाधड़ी के आरोप में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। 

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर देकर ठगी

अनवरगंज थानाक्षेत्र के फूल वाली गली के रहने वाले अभय सिंह के दो क्रेडिट कार्ड से लगभग 47 हजार रुपये निकल गए। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीती 14 अगस्त को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। बात कर रहे युवक ने आरबीएल क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर दिया। 

जिस पर उन्होंने इंकार कर फोन काट दिया। कुछ देर बाद उनके क्रेडिट कार्ड से 9750 रुपये कट गए। कुछ देर बाद ही एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से 36,999 रुपये कट गए। जबकि उन्होंने न तो कोई लिंक पर क्लिक किया और न ही किसी को ओटीपी बताया। इस संबंध में अनवरगंज प्रभारी निरीक्षक नीरज ओझा ने बताया कि आईटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में एडीएम वित्त सीपी पाठक हत्याकांड में वादी से जिरह, 19 को गवाही: वर्ष 2001 में नई सड़क पर हुए दंगे में लगी थी गोली

ताजा समाचार

वैडिंग का सीजन है.... लखनऊ की इस मार्केट से तुरंत OK कराए अपना डिजाइनर आउटफिट
इजराइली मंत्रिमंडल ने गाजा में संघर्ष विराम के लिए समझौते को दी मंजूरी, दर्जनों लोगों को किया जाएगा रिहा 
कानपुर के SBI बैंक में लूट का प्रयास: हथियारबंद युवक चाकू लेकर घुसा अंदर...हमला करने का किया प्रयास, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, VIDEO
Bareilly: साइबर ठगों के नए हथकंडे से मची हलचल! दो लोग ठगे गए, अगला शिकार आप तो नहीं?
फतेहपुर में शार्ट सर्किट में बस में लगी भीषण आग: चालक व खलासी ने कूदकर बचाई जान...कोहरा होने के कारण सवारियां मौजूद नहीं थी
मुरादाबाद : घर में घुसकर महिला से किया दुष्कर्म, दोस्त ने बनाई अश्लील वीडियो...दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज