लखीमपुर खीरी : मछली ठेकेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

परिजन जता रहे शराब पिलाकर हत्या करने की आशंका

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत  हो गई परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना क्षेत्र के गांव बसही के मजरा बंटोलवा निवासी राज बहादुर (30) क्षेत्र के ही गांव मिर्चिया में मछली तालाब पर रखवाली कर रहे थे। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे अचानक उनकी मौत हो गई। मृतक राज बहादुर के पुत्र गोलू ने ने बताया कि मुंशी ने मौत की खबर दी। इस पर घर में कोहराम मच गया। वह अपने परिवार के अन्य लाेगों व ग्रामीणों के साथ जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसके पिता का शव पड़ा था। परिजनों ने आशंका जताई है कि तालाब के निकट स्थित एक फार्मर ने राजबहादुर की हत्या की है।मृतक की पत्नी कौशीला ने बताया कि वह पति के साथ ही घर से तालाब पर आती - जाती थी, लेकिन तबीयत खराब होने के चलते वह दो दिनों से पति के साथ नहीं जा सकी। फार्म पर काम करने वाला एक मजदूर उनके पति के साथ दाे दिन से रहता था। फार्मर मछली को लेकर पति से चिढ़ता था। उसे आशंका है कि फार्मर ने अपने मजदूर की मदद से अत्यधिक शराब पिलाकर उसके पति की हत्या की है। पति के गर्दन पर चोट के निशान भी हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : पटिहन क्षेत्र में एक नर तेंदुए का मिला शव, निमोनिया से हुई मौत

संबंधित समाचार