Exclusive: लक्ष्य के इंतजार में ताले में कैद कौशल विकास; 8 माह बीतने पर भी निर्धारित नहीं हो सका किस ट्रेड में कितने युवा होंगे प्रशिक्षित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

राजीव त्रिवेदी, कानपुर। रोजगार के लिए जरूरी कौशल विकास प्रशिक्षण का काम जिले में इस वित्तीय वर्ष में बंद पड़ा है। हालत यह है कि अप्रैल माह में आने वाला लक्ष्य का आंकड़ा तक अभी तक जारी नहीं किया गया है। लक्ष्य का पता नहीं होने के कारण जिले में सभी प्रशिक्षण केंद्र बंद पड़े हैं। पिछले सत्र में  जिले में 26 केंद्रों पर कौशल विकास प्रशिक्षण हुआ था। इस बार सत्र शून्य होने की संभावना जताई जा रही है।

युवाओं में बेहतर कौशल का विकास करने के लिए उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन हर साल प्रदेश के हर जिले को लक्ष्य जारी करता है। लक्ष्य जारी होने के साथ ही उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए केंद्रों को प्रशिक्षण की भी जिम्मेदारी देता है। पिछले सत्र में मिशन की ओर से दिया जाने वाला लक्ष्य 11 अप्रैल को आवंटित कर दिया गया था। इस लक्ष्य के आधार पर ही जिले में 38 ट्रेडों में युवाओं ने प्रशिक्षण हासल किया था। 

इस बार मिशन की ओर से लक्ष्य ही जारी नहीं हुआ है। ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि यदि प्रशिक्षण का लक्ष्य आता भी है तो वह समय पर पूरा नहीं हो सकेगा। योजना से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इस बार मिशन की ओर से कोई पुख्ता जानकारी न दिए जाने से ऐसी संभावना बढ़ गई है कि कौशल विकास का सत्र शून्य हो सकता है।  

जिला प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने बताया कि युवाओं को प्रशिक्षण दिए जाने के लिए मिलने वाला लक्ष्य निर्धारित करने में इस बार देरी हुई है। माना जा रहा है कि जल्द ही मिशन की ओर से लक्ष्य जारी हो जाएगा। लक्ष्य जारी होते ही युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाना शुरू कर दिया जाएगा। 

कौशल विकास केंद्रों में मिशन की ओर से जारी होने वाले लक्ष्य के मुताबिक युवा अपनी पसंद के ट्रेड में प्रशिक्षण लेकर अपना हुनर और उभारते तथा निखारते हैं। इसके बाद वे या तो अपने हुनर के दम पर रोजगार से जुड़ते हैं या फिर अपना खुद का काम शुरू कर अन्य युवाओं को भी रोजगार देने में सक्षम होते हैं।

पिछले सत्र में इन ट्रेड में प्रशिक्षण 

पिछले सत्र में जिले को 38 ट्रेड आवंटित किए गए थे। इनमें लेदर, ड्रोन टेक्नॉलजी, गारमेंट्स, अपैरल, निर्माण, आईटी-आईटीएस, हस्तशिल्प, हेल्थ केयर, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, कैपिटल गुड्स, रिटेल और ऑटोमोटिव जैसे प्रमुख ट्रेडों के जरिए युवाओं ने अपने कौशल को निखारा था।

26 – केंद्रों पर पिछली बार दिया गया था कौशल प्रशिक्षण
38 - ट्रेड पिछली बार जिले को प्रशिक्षण के लिए आवंटित हुए
7,260- युवाओं को प्रशिक्षित करने का पिछले सत्र में था लक्ष्य
6239- युवाओं ने पिछले सत्र में प्राप्त किया था प्रशिक्षण

34 क्षेत्रों के 283 पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना के अंतर्गत युवाओं को फैशन डिजाइनिंग, मोटर वाहन, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रीशियन, ब्यूटीशियन, हेल्थ केयर जैसे ट्रेडों में प्रशिक्षित किया जाता है। योजना के अंतर्गत 34 क्षेत्रों के 283 पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। केन्द्रों पर अंग्रेजी के साथ-साथ कम्प्यूटर शिक्षा भी दी जाती है। 

योजना का उद्देश्य उन युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देना है जो शिक्षा या कोई अन्य कौशल हासिल करने में सक्षम नहीं हैं। केंद्रों पर युवाओं को उनकी रुचि और योग्यता के आधार पर बेहतर करियर और कौशल प्रशिक्षण का विकल्प चुनने में मदद करने के लिए पेशेवर परामर्श सुविधा भी प्रदान की जाती है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: मेस्टन रोड में डिवाइडर पर पार्किंग गला कसती, अतिक्रमण लगाता फंदा, यातायात सुधारने को की जा रही कोशिशें नाकाम

 

संबंधित समाचार