सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा में उमड़ी भीड़, बांग्लादेश सरकार पर फूटा गुस्सा

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

रामनगर, अमृत विचार। बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर घोर अत्याचार के खिलाफ रविवार को निकली पदयात्रा में नगर एवम ग्रामीण अंचलों से हिन्दूसमाज की भीड़ सड़को पर उतर आई। गुस्साए लोगों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।


प्राइमरी स्कूल लखनपुर से शुरू हुई पदयात्रा में लोग बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। जुलूस रानीखेत रोड, मुख्य बाजार से होता  हुआ भवानी गंज स्थित दुर्गा मंदिर पर जाकर समाप्त हुआ। जहा साधु संत के अलावा अन्य वक्ताओं ने कहा कि जिस देश ने बांग्लादेश का निर्माण किया आज वहां हिन्दू समाज का उत्पीड़न किया जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर सहन नही किया जा सकता।  पद यात्रा में हजारों की संख्या में सनातनी महिला , पुरुषों हिंदू वादी संगठनों ने एकत्रित होकर सम्पूर्ण नगर में पदयात्रा के रूप में भागीदारी की। पद यात्रा में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ,अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, भारतीय बजरंग दल,भारतीय जनता पार्टी,जय महाकाल ग्रुप,इस्कॉन,बाल्मीकि समिति, संस्कार भारती आदि संस्थाएं मौजूद रही।


 इस दौरान राष्ट्रपति को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन देकर भारत सरकार से मांग की गई की गई कि वह बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। साथ ही वहां के हिंदुओं व मठ, मंदिरों की सुरक्षा की ब्यवस्था करने के लिए बांग्लादेश सरकार पर दवाब बनाए।


ये रहे मौजूद

 


तहसील प्रचारक संतोष पंत, शलभ मित्तल, अतुल अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह खाती, मदन जोशी, सत्य प्रकाश शर्मा, दिनेश मेहरा, वीरेंद्र रावत, गणेश रावत, नरेंद्र शर्मा, मनीष अग्रवाल, वीरेंद्र अधिकारी, सूरज चौधरी, राजीव शर्मा, भगीरथ लाल चौधरी, संजय डोर्बी, मन मोहन सिंह बिष्ट, माया रावत, भावना भट्ट, अमिता लोहनी, नीमा मठपाल, राकेश नैनवाल, शिवि अग्रवाल, पूरन नैनवाल, आशीष ठाकुर, विजय खुल्वे समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार