मुंबई ने MP को पांच विकेट से हराकर जीता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बेंगलुरु। सूर्यकुमार यादव (48) अजिंक्‍य रहाणे (37) और सूर्यांश शेगड़े (नाबाद 36) रनों की शानदार पारियों की बदौलत मुम्बई ने रविवार को फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश को पांच विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम किया। आतिशी बल्लेबाजी करने वाले सूर्यांश शेगड़े को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ तथा टूर्नामेंट में 469 रन बनाने वाले अजिंक्‍य रहाणे को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।

मध्यप्रदेश के 175 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 15 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (10) का विकेट गवां दिया। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और कप्तान कप्तान श्रेयस अय्यर ने पारी संभालने का प्रयास किया। पांचवें ओवर में त्रिपुरेश सिंह ने श्रेयस अय्यर(16) को आउट कर पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेलते हुए 35 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुये (48) रनों की पारी खेली। शिवम दुबे नौ रन बनाकर आउट हुये। अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंदों में चार चौकों की मदद से (37) रन बनाये। अथर्व अंकोलेकर छह गेंदेां में (नाबाद 16) और सूर्यांश शेगड़े 15 गेंदों में (नाबाद 36) रनों की आतिशी पारी खेली। मुम्बई ने 17.5 ओवर में 180 रन बनाकर पांच विकेट से मुकाबला और खिताब अपने नाम किया।

मध्यप्रदेश की ओर से त्रिपुरेश सिंह ने दो, शिवम शुक्ला, वेंकटेश अय्यर, कुमार कार्तिकेयन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले आज यहां कप्तान रजत पाटीदार (नाबाद 81) की आतिशी अर्धशतकीय पारी के दम पर मध्यप्रदेश ने मुम्बई को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया था। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

बल्लेबाजी करने उतरी मध्यप्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने मात्र छह रन पर अपने दो विकेट गवां दिये।
अर्पित गौड़ (तीन) , हर्ष गवली (दो) रन बनाकर आउट हुये। दोनों बल्लेबाजों को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया। इसके बाद शुभ्रांशु सेनापति और हरप्रीत सिंह ने पारी संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े।

आठवें ओवर में अथर्व ने हरप्रीत सिंह (15) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान रजत पाटीदार ने टीम के लिए तेजी के साथ रन बटोरे। शुभ्रांशु सेनापति 17 गेंदों में (23), वेंकटेश अय्यर नौ गेंदों में (17) और राहुल बाथम 14 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुये। रजत पाटीदार ने 40 गेंदों में छह चौके और छह छक्को की मदद से 81 रनों की पारी खेली। मध्प्रदेश ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 174रनों का स्कोर खड़ा किया। मुम्बई की ओर से शार्दुल ठाकुर और रॉयस्टन डायस ने दो-दो विकेट लिये। अथर्व अंकोलेकर, शिवम दुबे और सूर्यांश शेगड़े ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

ये भी पढ़ें- बारिश के कारण खेल रूका, आस्ट्रेलिया के बिना किसी नुकसान के 28 रन

संबंधित समाचार