Volleyball Tournament: जयपुर को हरा कर तिरुवनंतपुरम बना चैंपियन, आज होगा सेमीफाइनल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: तिरुवनंतपुरम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए स्टेट बैंक अंतरमंडलीय वॉलीबाल टूर्नामेंट में चैंपियन बने और कप पर कब्जा किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सोमवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में तिरुवनंतपुरम मंडल ने जयपुर को एक तरफा मुकाबले में 3-1 से हराया। चेन्नई मंडल को तीसरा स्थान मिला। समापन समारोह में मुख्य अतिथि बिनोद कुमार मिश्रा, डीएमडी (एचआर) ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

आज खेले गए सेमीफाइनल में कड़े संघर्ष से जयपुर ने चेन्नई को 3-1 से (रामलखन- मैन ऑफ द मैच), और तिरुवनंतपुरम ने अमरावती को (जिगिश- मैन ऑफ द मैच) 3-0 से पछाड़कर फाइनल में अपना स्थान बनाया। समापन समारोह में ऑल इंडिया स्टेट बैंक स्टाफ फेडरेशन महामंत्री एल. चंद्रशेखर, अनिल कुमार, कौशलेंद्र कुमार, भजनलाल, दीपक कुमार झा (महाप्रबंधक), विनय भल्ला, अजय पांडे, राजेश कुमार मीणा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी अंबरीश सिंह भदौरिया (डीएसपी), रोशनलाल यादव को सम्मानित किया गया। मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी को भी पुरस्कृत किया गया। अंत में मुख्य अतिथि ने अंतर मंडलीय वॉलीबाल टूर्नामेंट के समापन की औपचारिक घोषणा की।

यह भी पढ़ेः IND vs AUS 3rd Test : राहुल के अर्धशतक से भारत ने चौथे दिन लंच तक छह विकेट पर 167 रन बनाए

संबंधित समाचार