मार्गशीर्ष मेला: कासगंज में इंडियन आइडल फेम सिंगर खुशी नागर ने मचाया धमाल, जमकर थिरके लोग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सोरों जी, अमृत विचार: भगवान वराह की तीर्थ नगरी सोरों में चल रहे मार्गशीर्ष मेला महोत्सव कार्यक्रम में सोमवार की रात सोनी टीवी की सुपरस्टार बाल सिंगर ने धमाल मचाया। एक से बढ़कर एक गीत, भजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांधा। डीएम और पालिकाध्यक्ष ने सिंगर को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 

तीर्थ नगरी में बीते आठ दिनों से आयोजित मेला मार्गशीर्ष महोत्सव में सोमवार की रात इंडियन आइडल फेम बाल सिंगर खुशी नागर पहुंचीं। उनके मंच पर पहुंचते ही तालियों की गड़गड़ाहट शुरू हो गई। डीएम मेधा रूपम, नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने प्रतीक चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया। रामेश्वर दयाल महेरे ने बताया कि बाल सिंगर खुशी नागर सोनी टीवी के म्यूजिकल कार्यक्रम सुपर स्टार सिंगर में बीते चार माह से काम कर रही हैं।

अपनी प्रतिमा के दमपर गायकी में अपने जलबे बिखेर रही हैं। वह महोत्सव के मंच से कुछ इस तरह गुनगुनाई, देखो इन्हें ये ओस की बूंदे, पत्तों की गोद में आसमां से कूदे इस गाने को गाकर उन्हेंनों लोगों को थिरकने और तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।  इस मौके पर एसडीएम कोमल पवार, एसडीएम संजीव कुमार, ईओ मुकेश कुमार, सीओ आंचल चौहान, डॉ. राधाकृष्ण दीक्षित, मनोज मधुबन, जयप्रकाश दुबे, पंकज भार्गव, मुकेश नागर, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय दुबे, सुधांशु दुबे, रिंकू पचौरी सहित बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- कासगंज: स्कूल के पास मिला शव, शौच को गया था युवक, पिता बोला- बेटे की हुई है हत्या

संबंधित समाचार