Cricket Tournament: शिव सखी और पीएसवाईए ने दर्ज की जीत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: सिंधी प्रीमियर लीग के दूसरे दिन मल्टी एक्टिविटी सेंटर में रॉयल स्ट्राइकर्स-रॉयल कैफे व शिव सखी-मेरीगोल्ड के बीच खेला गया पहला मुकाबला बराबरी पर छूटा। मुकाबलों से पूर्व संतजादा साई मोहन लाल साहिब और सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र खत्री ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

रॉयल स्ट्राइकर्स ने छह विकेट पर 76 रन बनाए। जवाब में शिव सखी ने 5 विकेट खोकर 76 रन बनाये। शिव सखा के कम विकेट गिरने के कारण आयोजकों ने उसे विजेता घोषित कर दिया। रॉयल स्ट्राइकर्स के पुनीत खत्री (25 रन, 2 विकेट) दमदार प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच चुने गए। अन्य मुकाबलों में पीएसवाईए-सिल्वर लीफ ने 7 विकेट पर 100 रन बनाकर द पाल पिच बर्नर-शीतल इंफ्रा को 49 रन से शिकस्त दी। यूपी 65-एके इंफ्रा व सिल्वर स्ट्राइकर्स-अवध हॉस्पिटल के बीच मुकाबले में यूपी 65 ने 10 रन से जीत दर्ज की। यूपी 65 ने 4 विकेट पर 96 रन जोड़े। जवाब में सिल्वर स्ट्राइकर्स 2 विकेट पर 86 रन ही बना पाया। यूपी 65 के देवेश इसरानी (16 रन, एक विकेट) प्लेयर ऑफ द मैच बने। लखनऊ यूनाइटेड के तीन विकेट पर 92 रन के जवाब में जेबी क्लासिका-जेबी ग्रुप 2 विकेट पर 83 रन बना सका और जेबी क्लासिका को 9 रन से शिकस्त मिली। जेबी क्लासिका के सौरभ (17 रन, 2 विकेट) प्लेयर ऑफ द मैच बने। महेश नमकीन की टीम हसल ने सेलिब्रेशन्स की आलमबाग रॉयल्स को 10 रन से शिकस्त दी।

यह भी पढ़ेः ललित ने दिया फिटनेस का संदेश, साई फिट इंडिया साइकलिंग की पहल

संबंधित समाचार