Kanpur में यौन शोषण मामला: आरोपों में फंसे ACP की बढ़ सकती मुश्किलें...नोटिस देकर बयान दर्ज करेगी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। यौन शोषण के आरोप में फंसे एसीपी मोहसिन खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आईआईटी की पीएचडी छात्रा के बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने और तेज जांच कर दी। अब एसआईटी के विवेचक एडीसीपी अर्चना सिंह एसीपी को नोटिस देकर उनका भी पक्ष जानने की कोशिश करेंगी। वहीं इस मामले में एसआईटी ने जो भी साक्ष्य एकत्र किए हैं, उनका फोरेंसिक परीक्षण और विवेचना के बाद विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। एसआईटी को रिपोर्ट आने का इंतजार है। 

यौन शोषण के आरोप में फंसे एसीपी के बारे में एक ही सवाल है कि आखिर मोहसिन कहां है ? पुलिस का कहना है, उनसे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से मोहसिन अपने घर नहीं पहुंचे हैं। मोहसिन खान को कानपुर से हटाकर पुलिस मुख्यालय में संबद्ध कर दिया गया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मोहसिन खान ने दूसरे दिन जॉइन किया। 

इसके बाद वह मेडिकल लगाकर चले गए। पुलिस ने इस मामले से जुड़े कई सबूत एकत्र किए हैं। आईआईटी के हॉस्टल से रजिस्टर, सीसीटीवी, डीवीआर अपने कब्जे में लिए थे। रजिस्टर में मोहसिन खान की एंट्री है। सीसीटीवी फुटेज में भी अंदर आते-जाते दिख रहे हैं। लखनऊ निवासी पीपीएस अधिकारी मो मोहसिन खान की तैनाती कानपुर कमिश्नरेट में 12 दिसंबर 2023 में तैनाती हुई थी। मोहसिन खान को एसीपी कलक्टरगंज सर्किल के साथ साइबर क्राइम की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 

जुलाई 2024 में शहर में तैनाती के दौरान मोहसिन खान आईआईटी से साइबर क्राइम इनवेस्टिगेशन एंड साइबर क्रिमिनोलॉजी से पीएचडी करने लगे थे। पश्चिम बंगाल निवासी एक छात्रा आईआईटी में चौथे सेमेस्टर से पीएचडी कर रही है। छात्रा ने रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि मोहसिन खान ने उसे बताया कि पत्नी से तलाक लेने की प्रक्रिया में है और उनकी 5 साल की बेटी है। 

इसके बाद दोनों में नजदीकी संबंध हो गए। बाद में पता चला कि उनके तलाक लेने की बात गलत है। नवंबर 2024 में एक दोस्त से उनके खिलाफ सबूत मिला। इसके बाद छात्रा ने शिकायत आईआईटी प्रबंधन से की थी। पीड़ित छात्रा ने पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा से जांच कराई जिस पर कार्रवाई की गई थी। इस मामले में पीड़िता का मेडिकल के साथ विवेचक और न्यायालय में बयान दर्ज किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur में सीसामऊ नाले की स्लैब टूटने से बच्ची की मौत...खेलते समय नाले में गिरी थी, 500 मीटर दूर प्लांट की जाली फंसी मिली

 

संबंधित समाचार