Sambhal News: सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर बिजली विभाग का छापा, इलाका बना छावनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

संभल, अमृत विचार। संभल हिंसा मामले में नामजदगी के बाद भी सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। गुरुवार को दिन निकलते ही बिजली विभाग की टीम ने भारी पुलिस फोर्स के साथ सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ के आवास पर छापा मारकर चेकिंग की।

सांसद के आवास पर 2 दिन पहले ही बिजली विभाग ने पुराने मीटर उखाड़ कर स्मार्ट मीटर लगाया था। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान पता चला कि सांसद के घर का बिजली बिल आम उपभोक्ता से भी बेहद कम था। इसी के चलते घर में बिजली चोरी की आशंका पैदा हुई। इसके बाद बुधवार सुबह को बिजली विभाग की टीम ने पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों के साथ सांसद बर्क़ के घर पर दस्तक दी।

घर में कितना बिजली उपभोग हो रहा है इसका आंकलन किया गया। बिजली विभाग की टीम ने मकान के निकले हिस्से में चेकिंग की तो दो एसी व अन्य बिजली उपकरण चलने की बात सामने आई। टीम ने ऊपरी हिस्से का रुख किया तो नोक झोंक हुई। हालांकि बाद में बिजली विभाग के अधिकारी ऊपर गए और वहां भी आंकलन कर लिया।

यह भी पढ़ें:-Jammu-Kashmir: कुलगाम में सेना को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में पांच आतंकवादी ढेर

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

डिप्लोमा चिकित्सक भी बनेंगे शिक्षक, बढ़ेंगी DNB की सीटें... प्रदेश के 100 सरकारी अस्पतालों में शुरू होंगे पाठ्यक्रम
UP में AI सिटी से डिफेंस से लेकर एनर्जी तक का मेगा प्लान, CM योगी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन की बैठक में बड़े निवेश प्रस्तावों पर सहमति
Good News: अयोध्या के दो अस्पतालों में बढ़ेंगे संसाधन और उपकरण, जारी हुआ 2.5 करोड़ का बजट
लोधी समाज की हुंकार: 'नेतृत्व करेंगे, दिशा देंगे और निर्णायक भूमिका निभाएंगे', रामभक्ति और राष्ट्रधर्म के साथ मनाया गया स्थापना दिवस
IPL 2026 मिनी ऑक्शन आज: कैमरून ग्रीन पर सभी की निगाहें! जानें कितने खिलाड़ियों की लगेगी बोली, यहां है पूरी डिटेल