Narayana Health City: नारायण हेल्थ सिटी में हार्ट और फेफड़ों का सफल प्रत्यारोपण, विशेषज्ञों ने साझा की जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। बेंगलुरु के नारायण हेल्थ सिटी में अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीकों की मदद से हार्ट और फेफड़े के जटिल रोगों से निजात दिलाई जा रही है। बीते दिनों लखनऊ और कानपुर के दो मरीजों के हार्ट और फेफड़े का सफल प्रत्यारोपण किया गया। दोनों मामलों को लेकर बुधवार को हजरतगंज स्थिति एक होटल में विषेशज्ञों की ओर से प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी साझा की गई। 

पैनल में डॉ. अदिति सिंघवी, डॉ. सैयद तौशीद, डॉ. बगीरथ आर, और डॉ. जूलियस पुन्नेन शामिल थे।दोनों मामलों का उदाहरण देते हुए बताया गया कि कानपुर निवासी 66 वर्षीय मरीज ने पहले एंजियोप्लास्टी करवाई थी। इसके बाद भी वह गंभीर हार्ट फेलियर से जूझ रहे थे। 

डॉ. अदिति सिंघवी के नेतृत्व में उनकी जांच की गई और उन्हें हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए सूचीबद्ध किया गया। अक्टूबर 2023 में एक उपयुक्त डोनर मिलने पर उनका सफल हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया। अब वह स्वस्थ हैं। वहीं, लखनऊ निवासी 30 वर्षीय महिला बचपन से ही जन्मजात हृदय और फेफड़ों की जटिलताओं से जूझ रही थीं। 

उन्हें साइनस वेनोसस एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट और पीएपीवीसी नामक समस्या थी, जिसकी वजह से उन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ता था। जनवरी 2023 में उन्हें ट्रांसप्लांट के लिए सूचीबद्ध किया गया और दिसंबर 2023 में उनका हार्ट और फेफड़ों का सफल ट्रांसप्लांट किया गया। डॉ. बाशा जे. खान और उनकी टीम ने इस जटिल सर्जरी को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परख्च्चे, एक ही परिरवार के पांच की मौत, 5 घायल

संबंधित समाचार