रामपुर : जिला अस्पताल की ओटी में 1500 रुपये लेने का वीडियो वायरल
मोतियाबिंद का आपरेशन कराने के लिए मांगे थे 3000 रुपये
रामपुर, अमृत विचार। जिला अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के लिए वहां मौजूद एक महिला द्वारा 1500 रुपये लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नेत्र रोग सर्जन ने इस महिला को स्टाफ को होने से मना किया है जबकि महिला के चेहरे पर मास्क और सिर पर नर्स की कैप भी लगी है। फिलहाल वीडियो वायरल होने से अस्पताल प्रशासन में खलबली मची है।
ज्वालानगर की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी रीता शर्मा पत्नी राजकुमार शर्मा ने आंखों में परेशानी होने पर जिला अस्पताल के नेत्र सर्जन डॉ. शिम्मी कपूर को दिखाया। उन्होंने ऑपरेशन कराने को कहा। ऑपरेशन के लिए रीता शर्मा ने सारी जांच कराई। इसके बाद उन्हें आपरेशन के लिए समय दे दिया गया। ओटी में मौजूद चेहरे पर मास्क और सिर पर नर्स जैसी कैप पहने महिला ने उनसे 3000 रुपये सुविधा शुल्क मांगा। रीता के आपत्ति जताने पर ओटी में काफी देर तक वार्ता होती रही। इसके बाद रीता ने वहां मौजूद स्टॉफ को 1500 रुपये दे दिए और 500 रुपये बाद में देने को कहा। 1500 रुपये लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एचके मित्रा का कहना है कि वीडियो के बारे में नेत्र रोग सर्जन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि स्टॉफ का कोई भी नहीं हैं। इसके बाद भी पूछताछ कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें - रामपुर : एंटी करप्शन टीम ने JE को रिश्वत लेते दबोचा, बिजली का मीटर बदलने के लिए मांगे 35 हजार रुपये
