रामपुर : एंटी करप्शन टीम ने JE को रिश्वत लेते दबोचा, बिजली का मीटर बदलने के लिए मांगे 35 हजार रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सैफनी (रामपुर),अमृत विचार। एंटी करप्शन टीम ने विद्युत निगम के जेई को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम को देखकर जेई ने रुपयों को कार के नीचे फेंक दिया और बचने का प्रयास करने लगा। लेकिन टीम ने तुरंत उसे दबोच लिया और थाने ले आई। चार घंटे चली कार्रवाई के बाद टीम जेई को अपने साथ ले गई। सैफनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।

सैफनी थाना क्षेत्र के भजनपुर गांव निवासी नासिर ने 6 वर्ष पूर्व बिजली का घरेलू कनेक्शन कराया था। लेकिन बिजली कर्मियों ने मीटर दूसरे के नाम से लगा दिया था। इसके कारण नासिर का बिल जमा नहीं हो पा रहा था। उपभोक्ता ने विद्युत निगम के अधिकारियों से कई बार मीटर उसके नाम कराने की मांग की। लेकिन मीटर नहीं बदला गया। नासिर का आरोप है कि सैफनी बिजली घर के अवर अभियंता ने नया मीटर लगवाने के नाम पर उससे 35 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। टीम ने जेई को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

इसके तहत शुक्रवार दोपहर भूड़ा गेट के पास नासिर ने रुपये देने के लिए जेई को बुलाया। घूस के रकम लेने के लिए जेई भी तुरंत अपनी कार से मौके पर पहुंच गया। जेई विकास संतोषी अपनी कार में बैठकर घूस की रकम गिनने लगा। तभी एंटी करप्शन की टीम ने जेई को दबोच लिया। एंटी करप्शन टीम को देखते ही जेई ने घूस की रकम गाड़ी के नीचे फेंक दी। टीम ने केमिकल वाले पानी से जेई के हाथ धुलवाए तो पानी का रंग बदल गया। इस पर टीम जेई को हिरासत में लेकर रुपयों सहित थाने ले गई। वहां कई घंटे तक चली कार्रवाई के बाद टीम जेई को अपने साथ ले गई। भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद इकाई के निरीक्षक ट्रैप प्रभारी सुखवीर सिंह भदौरिया ने सैफनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। आरोपी अवर अभियंता 33/11 केवी बिजली घर सैफनी विकास संतोषी पुत्र शिव कुमार कालीचरन मार्ग सुभाष नगर बरेली का निवासी है।

ये भी पढ़ें : रामपुर : स्कूल में घुसकर शिक्षक को पीटा, विरोध करने पर दीवार में मार दिया सिर...चार पर रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार