उन्नाव में पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा 25 हजार का इनामी लुटेरा: पैर में लगी गोली, अंधेरे का फायदा उठाकर साथी फरार
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव पुलिस ने सोमवार सुबह एक 25 हजार के इनामी लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर पकड़ लिया। घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह करीब पांच बजे बिहार थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा बिहार थानान्तर्गत पाटन- धमनीखेड़ा मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी पुलिस ने एक बाइक को रोकने का प्रयास किया। जिसमें दो लोग सवार थे। खुद को घिरा देख बाइक सवार युवको ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की।
जिसमें एक के पैर में गोली लगी तो उसे पकड़ लिया गया। वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घायल बदमाश को पुलिस ने 100 बेड अस्पताल बीघापुर में भर्ती कराया है। जिसकी पहचान सूरज पुत्र लल्लन सिंह निवासी गांव रनागढ़ी थाना माखी के रूप में हुई है।
पूछताछ में सूरज ने बताया कि वह 29 नवंबर को बिहार थानान्तर्गत देवारा नहर पुल के पास दम्पति से हुई लूट में अपने एक साथी के साथ शामिल था। इस मामले में पुलिस द्वारा दोनों पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। सूरज के पास से एक बाइक, 1 तमंचा, 2 कारतूस व 2 खोखा और लूट का सामान बरामद हुआ है।
