Shyam Benegal Death: श्याम बेनेगल के निधन पर मुख्यमंत्री योगी ने व्यक्त किया शोक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विख्यात फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल के निधन पर शोक व्यक्त किया। आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, "प्रख्यात फिल्म निर्माता-निर्देशक पद्म भूषण श्री श्याम बेनेगल जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। भारतीय सिनेमा को विश्व में नई और अद्वितीय पहचान दिलाने में उनका अविस्मरणीय योगदान था।" 

उन्होंने कहा, "प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति और उनके शोकाकुल परिजनों एवं प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति!" 'अंकुर', 'मंडी' और 'मंथन' जैसी शानदार फिल्मों के साथ हिंदी सिनेमा में एक नए युग का सूत्रपात करने वाले वयोवृद्ध फिल्मकार श्याम बेनेगल सोमवार को गुर्दे की गम्भीर बीमारी से निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। 

यह भी पढ़ें:-Shyam Benegal Death: राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, पीएम मोदी, और राहुल गांधी ने श्याम बेनेगल के निधन पर जताया शोक, जानें क्या कहा...

 

 

संबंधित समाचार