घाटमपुर में गैस सिलेंडर ने पकड़ी आग: लोगों ने जलते सिलेंडर को हाईवे में फेंका, आधे घंटे तक यातायात रहा बाधित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव में बुधवार दोपहर को अचानक एक घर में खाना बनाते समय लीकेज होने के चलते सिलेंडर में आग लग गई। जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों ने सिलेंडर को उठाकर कानपुर सागर हाईवे में फेंक दिया। जलते सिलेंडर को देखकर दोनों तरफ का यातायात बाधित हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने गीले बोरे जल रहे सिलेंडर के ऊपर डालकर आग पर काबू पाया है। 

हालांकि जब तक सिलेंडर से आग की लपटे उठती रही। तब तक लोगों के बीच दहशत बनी रही। वहीं आग बुझाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को अचानक जहांगीराबाद गांव में हाईवे किनारे रहने वाले एक घर में खाना बनाते समय सिलेंडर के लीकेज होने के चलते सिलेंडर में आग लग गई।  धू धू कर जल रहे सिलेंडर को परिजनों ने घर के बाहर निकाल कर गांव से निकले कानपुर सागर हाईवे में डाल दिया। 

ऊंची ऊंची उठ रही आग की लपट को देखकर दोनों तरफ का यातायात थम गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गीले बोरे डाल कर जल रहे सिलेंडर के ऊपर डालकर आग पर काबू पाया है। इस दौरान जब तक सिलेंडर में लपट उठाती रही। तब तक लोगों के बीच दहशत बनी रही। आग बुझाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। इस दौरान लगभग आधा घंटा तक दोनों तरफ का यातायात बाधित रहा।

यह भी पढ़ें- एक नाबालिग समेत पांच गिरफ्तार: कानपुर में रियल स्टेट कारोबारी व डंपर संचालक से लूटी थी कार, कई आरोपी अभी भी फरार

 

संबंधित समाचार