संभल : दुकान में देखे काजू, पिस्ता और बादाम तो चोरों ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सोशल मीडिया पर 14 सेकंड का चोरों के नाचने करने का वीडियो हो रहा वायरल

बहजोई, अमृत विचार। चोरों को चोरी करने के बाद फरार होते हुए देखा होगा लेकिन बहजोई में चोरी के दौरान अलग ही नजारा सामने आया। परचून की दुकान में चोरी करने पहुंचे चोरों ने जैसे ही दुकान में सामान के अलावा काजू, पिस्ता व बादाम देखे तो उन्हें देखकर मारे खुशी के वह नाचने लगे। नाचने का नजारा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बहजोई के रेलवे रोड स्थित सुरेश कुमार किराना स्टोर में दिनों दो अज्ञात चोर चोरी करने के लिए घुसे थे। जैसे ही चोरों ने दुकान के अंदर प्रवेश किया तो उन्होंने दुकान में रखी 60,000 की नकदी कब्जे में ले ली। चोरों ने जब काजू, बादाम व पिस्ता देखे तो वह सामान समेटने से पहले मारे खुशी के झूमने लगे। उन्होंने नृत्य किया। उनका यह नृत्य दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दुकानदार ने जब यह वीडियो देखा तो इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। चोरों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसे देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। दुकान स्वामी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि चोरी की वारदात किसने की यह देखने के लिए सीसीटीवी कैमरे देखे तो उसमें चोर नाचते हुए नजर आए। शायद उनकी दुकान में सामान उम्मीद से अधिक मिल गया। इसलिए मारे खुशी के नृत्य कर रहे होंगे।

ये भी पढ़ें - Sambhal News: चंदौसी की बावड़ी की खुदाई पांचवे दिन भी जारी, निरीक्षण करने पहुंची एएसआई टीम

संबंधित समाचार