IND vs AUS : विराट कोहली पर लगा मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना, एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मेलबर्न। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को यहां मेजबान टीम के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास से भिड़ने के कारण मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे हैं इस मैच के 10वें ओवर में यह घटना घटी जब कोहली और 19 वर्षीय सलामी बल्लेबाज कोंस्टास ने आपस में कंधे टकराए और इसके बाद संक्षिप्त बहस भी की।

आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, आईसीसी आचार संहिता का अनुच्छेद 2.12 किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी के सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान एक दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित है। इसमें कहा गया, ‘‘किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि कोहली ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा दी गई सजा को स्वीकार कर लिया। मैदानी अंपायर जोएल विल्सन और माइकल गफ, तीसरे अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर शॉन क्रेग ने आरोप लगाए।

कोंस्टास ने कहा, मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे। मुझे समझ में ही नहीं आया। मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया । क्रिकेट में यह सब होता रहता है। आईसीसी की आचार संहिता के अनुसार क्रिकेट में किसी भी तरह का अनुचित शारीरिक संपर्क निषिद्ध है । अगर खिलाड़ी किसी दूसरे खिलाड़ी या अंपायर से टकराते हैं या कंधे लगाते हैं , चाहे जान बूझकर या अनजाने में तो इस नियम का उल्लंघन माना जायेगा । लेवल एक के अपराध में मैच फीस का जुर्माना होता है। लेवल दो के अपराध में तीन या चार डिमेरिट अंक हो सकते हैं। चार डिमेरिट अंक होने पर एक मैच का निलंबन लग जाता है । कोंस्टास उस समय 27 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह को दो चौके और एक छक्का लगाया । वह अर्धशतक बनाने के बाद रविंद्र जडेजा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।

 पहले दिन के खेल के बाद मीडिया से मुखातिब भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर ने इस घटना को तूल नहीं दिया। उन्होंने सवालों के जवाब में कहा, जब आप खेलते हैं तो जज्बात उमड़ते हैं लेकिन यह उतना बड़ा मामला नहीं है। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ था और क्या कहा गया।

 वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस घटना के लिए कोहली को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा ,‘‘ देखो कि विराट कहां से चलकर आया है। वह पूरी पिच पार करके आया और झड़प की शुरूआत की। मुझे इसमें कोई शक नहीं है। उन्होंने कहा,मुझे इसमें कोई शक नहीं कि अंपायर और मैच रैफरी इस घटना पर गौर करेंगे । उस समय फील्डर को बल्लेबाज के करीब नहीं होना चाहिये था। उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे ऐसा लगा कि कोंस्टास ने काफी देर बाद ऊपर देखा । उसे पता भी नहीं चला कि कोई उसके सामने है । स्क्रीन पर दिख रहे उस व्यक्ति (कोहली) को जरूर कुछ सवालों के जवाब देने होंगे।  

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि इस तरह से टकराने की जरूरत नहीं थी और पायक्रॉफ्ट जरूर इसे देखेंगे। उन्होंने ‘फॉक्स स्पोटर्स ’ से कहा, यह गैर जरूरी था , बिल्कुल जरूरत नहीं थी । आप ऐसी चीजें नहीं देखना चाहते । विराट सीनियर खिलाड़ी है और टीम का कप्तान रह चुका है । उन्होंने कहा,‘‘ वह अपनी सफाई में जो भी कहे लेकिन इस तरह की चीजें नहीं होनी चाहिये । एक व्यक्ति जो यह सब देख रहा होगा , वह एंडी पायक्रॉफ्ट है ।’

ये भी पढे़ं : IND vs AUS 4th Test : रोहित शर्मा को पारी का आगाज कराने की जरूरत थी, शुभमन गिल को बाहर करने पर बोले अभिषेक नायर 

संबंधित समाचार