लखीमपुर खीरी: मोबाइल लूटने वाला गिरोह शहर में हुआ सक्रिय, तीन लोगों से लूट

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर में एक बार फिर मोबाइल लूट गैंग सक्रिय हो गया है, जो राह चलते लोगों के मोबाइल लूट ले रहे हैं। बुधवार को 12 घंटे के भीतर बाइक सवार बदमाश शिक्षिका, छात्र समेत तीन लोगों का मोबाइल लूटकर भाग निकले।

मोहल्ला गोविंदपुरी निवासी शिक्षिका सारिका अवस्थी बुधवार की शाम कोचिंग पढ़ाकर शाम करीब 7:30 बजे अपने घर स्कूटी से वापस आ रहीं थीं। शिक्षिका ने बताया कि वह घरेलू सामान खरीदने के लिए गोविंदनगर में रुक गईं। इसी बीच एक युवक उनका मोबाइल छीनकर भाग निकला। उन्होंने शोर मचाते हुए उसे दौड़ाया भी, लेकिन वह भाग जाने में सफल रहा। उन्होंने अज्ञात के खिलाफ मोबाइल चोरी करने की तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच जेल गेट चौकी इंचार्ज को सौंपी है। दूसरी घटना भी इसी मार्ग पर हुई। शहर से सटे गांव सलेमपुर निवासी राममिलन ने बताया कि वह एक रेस्टोरेंट में काम करता है। रेस्टोंरेंट बंद कराने के बाद वह मोबाइल से बात करते हुए अपने घर जा रहा था। इसी बीच पीछे से आए बाइक सवारों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया और भाग निकले। तीसरी घटना  बेहजम रोज पर पीके इंटर कॉलेज के पास हुई। बाइक सवार बदमाश एक छात्र का मोबाइल छीनकर भाग निकले। आसपास के लोग बताते हैं कि देर शाम पुलिस की गश्त नहीं होती है। पुलिस के न आने-जाने के कारण बदमाश बेखौफ हैं और लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

संबंधित समाचार