Bareilly: जानें कब से शुरू हो सकता है स्काईवॉक? मुंबई की कंपनी से होगा MoU

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से पटेल चौक पर बने स्काई वाक के संचालन की तैयारी तेज कर दी गई है। अधिकारी मुंबई की एक कंपनी से टेंडर होने के बाद अब एमओयू (मैमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) साइन करने की प्रक्रिया में जुटे हैं। नए साल में जनवरी के दूसरे सप्ताह में इसके शुरू करने की योजना बनाई गई है।

कुछ दिन पहले मुंबई की तीन कंपनियों में आनंदी इंटरप्राइजेज, सिटी लॉजिस्टिक इंटरप्राइजेज और अर्पित इंटरप्राइजेज ने टेंडर पाने के लिए अपने आप को योग्य बताते हुए प्रजेंटेशन दिया था। अंकों के आधार पर आनंदी इंटरप्राइजेज कंपनी को टेंडर मिल गया। अब कंपनी कागजी प्रक्रिया पूरी करने में जुट गई है। माना जा रहा है कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में कंपनी के साथ एमओयू पर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी का साइन हो जाएगा। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि स्काई वाक के ऊपर 80 दुकानें स्थापित हो सकती हैं लेकिन आनंदी इंटरप्राइजेज ने शुरुआत में 35 दुकानें खोलने की इच्छा जाहिर की है।

15 साल तक रखरखाव के साथ होगी संचालन की जिम्मेदारी
टेंडर के शर्तों के अनुसार कंपनी 15 साल तक स्काई वाक का संचालन करने के साथ रखरखाव भी करेगी। स्काई वाक के निर्माण पर 11 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसका निर्माण वर्ष 2022 में शुरू और 2024 में पूरा हुआ है। इसमें लिफ्ट, टिन शेड और रेलिंग आदि बनाई गई है।

स्काई वाक के संचालन के लिए एक कंपनी का चयन किया गया है। अब एमओयू पर साइन होना है। नए साल में लोगों के लिए यह खोल दिया जाएगा- संजीव कुमार मौर्य, सीईओ, स्मार्ट सिटी कंपनी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: फिर चली ट्रेन, रेलवे ने किया था कैंसिल...यात्रियों को राहत

संबंधित समाचार