मुरादाबाद: मुन्ना भाई गिरफ्तार, दूसरे के स्थान पर दे रहा था परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरादाबाद, अमृत विचार: रेलवे भर्ती बोर्ड की टेक्नीशियन ग्रेड-दो की परीक्षा में भी सॉल्वर गैंग ने सेंधमारी कर दी। एमआईटी में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर राजस्थान के अभ्यर्थी की जगह दूसरा व्यक्ति परीक्षा देते पकड़ा गया। वेन्यु इंचार्ज की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने राजस्थान निवासी आरोपी साल्वर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर माफी निवासी पप्पू राजा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से टेक्नीसियन ग्रेड-दो के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। 26 दिसंबर को इसके लिए परीक्षा कराई गई। मुरादाबाद में एमआईटी कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पप्पू राजा ने बताया कि वह इस परीक्षा केंद्र के वेन्यू इंचार्ज हैं। गुरुवार को परीक्षा के दौरान वह अपनी टीम के सदस्य शोभित कुमार, रजत, अरविंद कुमार, रोहित, मनोज, प्रेरक सिंह आदि के साथ ड्यूटी दे रहे थे। 

तभी रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक रोल नंबर बताकर सूचना दिया कि उक्त रोल नंबर पर अभ्यर्थी की जगह सॉल्वर परीक्षा देने बैठा है। सूचना के बाद टीम ने एमआईटी परीक्षा केंद्र के कमरा नंबर 403 ए में सीट नंबर 41 पर बैठे अभ्यर्थी की जांच शुरू कर दी। जब टीम ने परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी का प्रवेशपत्र और आधार कार्ड से फोटो का मिलान कराया तो उसमें अंतर पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी को पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के मीना कलेता वामनवास निवासी लखन मीना है। 

उसने अपने मोहल्ले में ही रहने वाले रामकुमार मीना की जगह परीक्षा देने की बात स्वीकार की। जिसके बाद टीम ने आरोपी लखन मीना को सिविल लाइंस पुलिस के हवाले कर दिया। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि मामले में परीक्षा केंद्र के वेन्यू इंचार्ज पप्पू राजा की तहरीर पर आरोपी सॉल्वर लखन मीना और अभ्यर्थी रामकुमार मीना के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी के साथ ही उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी लखन मीना को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। दूसरे आरोपी रामकुमार मीना की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- कल मुरादाबाद आएंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, तैयारियों में जुटे पदाधिकारी

संबंधित समाचार